Chhattisgarh Crime News: बलौदाबाजार में चोरी की बड़ी वारदात.. कारोबारी के घर से 10 लाख नगद और 20 लाख के जेवरात पार, कार भी ले उड़े चोर..
आला अफसरों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, और पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे।
Hathras Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
Theft of cash and jewellery in Balodabazar district : बलौदाबाजार: जिले में चोरों ने एक कारोबारी के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये की चोरी की। इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। चोरों ने कारोबारी के घर से लगभग 10 लाख रुपये नकद चोरी किए और 20 लाख रुपये मूल्य के आभूषण भी ले उड़े। यह घटना इलाके में सनसनी फैलाने वाली रही।
कार भी ले उड़े चोर
Theft of cash and jewellery in Balodabazar district : चोरों ने कारोबारी के घर के बाहर खड़ी कार को भी नहीं छोड़ा और उसे साथ ले भागे। इस बड़े वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पुलिस पुराने अपराधियों से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि चोरों की संख्या दो या उससे अधिक हो सकती है। आला अफसरों को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, और पुलिस ने दावा किया है कि वे जल्द ही चोरों को पकड़ने में सफल होंगे। यह घटना बलौदाबाजार में लोगों के लिए एक चेतावनी के रूप में सामने आई है, जहां सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

Facebook



