Balrampur news: 4 साल बाद आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, इस खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम
6 murder accused get life imprisonment after 4 years 4 साल बाद आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा, इस खौफनाक वारदात को दिया था अंजाम
6 murder accused get life imprisonment after 4 years
बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर में साल 2018 में जमीन विवाद को लेकर एक ग्रामीण की हत्या के मामले में द्वितीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने 6 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है एवं मृतक की पत्नी को आर्थिक अनुदान राशि देने के निर्देश दिए हैं।
घटना 30 जून 2018 की है, उस समय मृतक ईश्वर दयाल सिंह अपने खेत में हल जोत रहा था तभी लाठी-डंडे से लैस एक महिला समेत पांच आरोपी खेत में पहुंचे और जमीन विवाद को लेकर ईश्वर दयाल की बेदम पिटाई कर दिया। इस मारपीट से मृतक को काफी ज्यादा चोट आई थी। जब तक उसे अस्पताल लेकर जाते हैं उसकी मौत हो चुकी थी। मामले में रामचंद्रपुर पुलिस की टीम ने हत्या का अपराध दर्ज किया था। इस मामले में सभी आरोपियों को दोषी करार देते हुए प्रथम जिला द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश मधुसूदन चंद्राकर ने सभी छह आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

Facebook



