Killer lover: प्रेमिका को गाड़ी से कुचलकर टटोली नब्ज, फिर फरार हो गया प्रेमी, 10वें दिन कर ली शादी

Killer lover:बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत औराझरिया घाट में 19 नवंबर को मिले युवती की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है।

Killer lover: प्रेमिका को गाड़ी से कुचलकर टटोली नब्ज, फिर फरार हो गया प्रेमी, 10वें दिन कर ली शादी
Modified Date: December 14, 2023 / 08:23 pm IST
Published Date: December 14, 2023 8:21 pm IST

Balrampur Killer lover:  बलरामपुर। एक प्रेमी ने ही गाड़ी से कुचलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। गाड़ी चढ़ाने के बाद उसकी नब्ज टटोली और फिर जब उसने दम तोड़ दिया तो फरार हो गया, उसे लगा कि सड़क हादसे का रूप देकर वह कानून की गिरफ्त से बच जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत औराझरिया घाट में 19 नवंबर को मिले युवती की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल मृतका के फिर गाड़ी से उतरकर उसकी नब्ज टटोली और जब युवती की मौत हो गई तो आरोपी वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पूजा देवांगन और आरोपी अजीत पाठक के बीच पिछले लगभग तीन सालों से प्रेम संबंध था। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुआ था। दोनों शादी भी करना चाहते थे लेकिन इसी दौरान आरोपी की शादी कहीं और तय हो गई और इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। अपनी शादी दूसरी जगह तय करने के बाद आरोपी पूजा देवांगन को अपनी जिंदगी और रास्ते से हटाना चाहता था।

read more: Parliament Winter Session Highlights: लोकसभा से 13 सांसद निलंबित, बाकी शीतकालीन सत्र में नहीं हो पाएंगे शामिल, राज्यसभा से भी एक सांसद सस्पेंड

 ⁠

इसी बीच आरोपी ने पूजा देवांगन की हत्या करने का प्लान बनाया। और बीते 19 नवंबर को उसे अपनी कार में बिठाया और औराझरिया घाट के पास ले जाकर गाड़ी से कुचल कर उसकी हत्या कर दी। इस पूरे मामले में पुलिस की टीम को प्रथम दृष्टया ही हत्या की आशंका लग रही थी। एडिशनल एसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने पहले संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लिया और कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने एवं कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस की टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की शुरू की तो आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी ने इस हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद 28 नवंबर को जाकर शादी भी कर ली थी।

read more: अप्रैल-नवंबर में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 23.4 प्रतिशत बढ़कर 10.64 लाख करोड़ रुपये पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com