IMD Weather Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! राजधानी समेत इन जगहों में भी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Weather Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! राजधानी समेत इन जगहों में भी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Weather Alert: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज! राजधानी समेत इन जगहों में भी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

IMD Weather Alert/Image Source: IBC24 File

Modified Date: January 21, 2026 / 08:37 pm IST
Published Date: January 21, 2026 8:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली और NCR में कल से होगी बारिश
  • गरज-चमक के साथ तूफानी मौसम का खतरा
  • पश्चिमी विक्षोभ से राजस्थान में तूफानी हवाएं

नई दिल्ली: IMD Weather Alert:  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 22 और 23 जनवरी 2026 को गरज-चमक, तेज हवाओं और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। राजधानी दिल्ली में 22 जनवरी की दोपहर से बादल छाने लगेंगे और रात तक घने बादलों के बीच बारिश की शुरुआत हो सकती है। 23 जनवरी को दिनभर रुक-रुक कर बारिश और गरज-बौछारें देखने को मिल सकती हैं।

बारिश, ओलावृष्टि और आंधी का सैलाब! (IMD weather alert 22 23 January)

IMD Weather Alert:  IMD ने पहाड़ी राज्यों के लिए भी चेतावनी जारी की है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे इलाकों में 22 जनवरी को बर्फबारी की संभावना है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होने के कारण 22 जनवरी को छह जिलों और 23 जनवरी को लगभग दस जिलों में आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिलेगा, जबकि जोधपुर संभाग के कुछ जिलों में भी इसका प्रभाव रह सकता है।

22-23 जनवरी में पूरे उत्तर भारत में अलर्ट (IMD weather alert January 2026)

IMD Weather Alert:  जयपुर में बीते 24 घंटों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई है। जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार, दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम का यह बदलाव लोगों के दैनिक जीवन को प्रभावित कर सकता है। विभाग ने लोगों को सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।