Balrampur Bus Accident: चलती बस में ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा, फिर कंडक्टर ने जो किया देखकर लोग रह गए दंग, बचा ली यात्रियों की जान
Balrampur Bus Accident: चलती बस में ड्राइवर को आया मिर्गी का दौरा, फिर कंडक्टर ने जो किया देखकर लोग रह गए दंग, बचा ली यात्रियों की जान
Balrampur Bus Accident | Image Source | IBC24
- बड़ा बस हादसा टला,
- चालक को दौरा पड़ा,
- परिचालक की सूझबूझ से बची कई जानें,
बलरामपुर: Balrampur Bus Accident: जिले के डीपाडीह इलाके में आज एक बड़ा बस हादसा टल गया जब एक यात्री बस के चालक को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया। हादसे के समय बस सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई लेकिन परिचालक की तत्परता और सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए।
Read More : सावन से पहले प्रकट हुए भोलेनाथ! बरगद के नीचे निकला रहस्यमयी शिवलिंग, रातों-रात उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
Balrampur Bus Accident: मिली जानकारी के अनुसार बस अपने नियमित रूट पर यात्रियों को लेकर जा रही थी तभी अचानक चालक को मिर्गी का दौरा पड़ा और वह नियंत्रण खो बैठा। बस अनियंत्रित होकर सामने से आ रही एक कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, कार में सवार दो लोगों को केवल मामूली चोटें आईं हैं।
Read More : युवक ने बीजेपी, RSS, विहिप और बजरंग दल को बताया गुंडा-बलात्कारी, वीडियो वायरल होने से मचा बवाल, शिकायत दर्ज
Balrampur Bus Accident: घटना के दौरान स्थिति बिगड़ती देख बस के परिचालक ने तुरंत साहस दिखाया और दौड़कर ब्रेक दबाकर बस को रोका। अगर परिचालक समय रहते हस्तक्षेप न करता, तो यह हादसा और भी बड़ा हो सकता था। घटना के बाद बस में सवार यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें दूसरी बस के माध्यम से गंतव्य की ओर रवाना किया गया। वहीं बीमार चालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

Facebook



