Balrampur News: फर्जी फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, बड़े ऑफर और स्कीम के नाम पर करता था ठगी

फर्जी फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार...Balrampur News: Director of fake finance company arrested, used to cheat people by luring

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - April 8, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - April 8, 2025 / 01:12 PM IST

Balrampur News | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • फर्जी फाइनेंस कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार,
  • बड़े ऑफर और योजनाओं का झांसा देकर करता था ठगी,
  • मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़-झारखंड में देता था ठगी को अंजाम,

बलरामपुर: कोतवाली पुलिस ने एक बड़े ठग को गिरफ्तार किया है जो फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर देश के कई राज्यों में लाखों की ठगी को अंजाम देता था। आरोपी दीपक गोप जो इस गिरोह का मुख्य सरगना है को झारखंड से गिरफ्तार किया गया है।

Read More :  MP Teacher Exam 2025 Update: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती, 10,756 पदों पर होगी नियुक्ति, जान लीजिए परीक्षा की तारीख और सेंटर

पुलिस के अनुसार दीपक गोप अपने साथियों के साथ मिलकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में 60% डिस्काउंट पर फाइनेंस कराने और शादी के नाम पर ठगी करता था। लोगों को बड़े ऑफर और योजनाओं का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये वसूलता और फिर कंपनी बंद कर फरार हो जाता था।

Read More : Sahayak Krishi Adhikari Vacancy 2025 Notification: छत्तीसगढ़ में सहायक विस्तार अधिकारी के पद पर निकली बंपर भर्ती, कल से शुरू हो चुकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

इस गिरोह के खिलाफ साल 2022 में मामला दर्ज किया गया था जिसमें अब तक कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन गिरोह का मास्टरमाइंड दीपक गोप लगातार फरार चल रहा था। आखिरकार पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से उसे दबोच लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और अन्य पीड़ितों की पहचान के लिए भी जांच जारी है।

दीपक गोप कौन है और वह किस तरह की "ठगी" करता था?

दीपक गोप एक शातिर ठग है जो फर्जी फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों को 60% डिस्काउंट पर लोन या शादी जैसे झूठे वादों से फंसाकर ठगी करता था।

"फर्जी फाइनेंस कंपनी" कैसे लोगों को धोखा देती थी?

यह गिरोह फर्जी फाइनेंस कंपनी बनाकर लोन, स्कीम या शादी के बहाने लोगों से पैसे वसूलता था और फिर कंपनी बंद करके फरार हो जाता था।

दीपक गोप को कहां से गिरफ्तार किया गया?

बलरामपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक गोप को झारखंड से गिरफ्तार किया है। वह इस मामले में काफी समय से फरार चल रहा था।

क्या इस "ठगी" से और लोग भी प्रभावित हुए हैं?

जी हां, पुलिस के अनुसार इस ठगी गिरोह के शिकार कई लोग मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड में सामने आए हैं। अब पीड़ितों की पहचान का काम चल रहा है।

क्या पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है?

जी हां, दीपक गोप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है।