Balrampur News: नंबर बढ़ाए, नौकरी पाई! फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी, अब 8 आरोपी सलाखों के पीछे, ऐसे हुआ आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खुलासा
Balrampur News: नंबर बढ़ाए, नौकरी पाई! फर्जी अंकसूची से सरकारी नौकरी, अब 8 आरोपी सलाखों के पीछे, ऐसे हुआ आंगनबाड़ी भर्ती में बड़ा खुलासा
Balrampur News/Image Source: IBC24
- फर्जी अंकसूची से आंगनबाड़ी में नौकरी,
- शंकरगढ़ में आठ आरोपी गिरफ्तार,
- फोटो कॉपी दुकान से हुआ था जालसाज़ी का खुलासा,
बलरामपुर: Balrampur News: जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में आंगनबाड़ी केदो में फर्जी अंक सूची के आधार पर नौकरी किए जाने के मामले में पुलिस की टीम ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब आरोपियों की बढ़कर संख्या आठ हो गई है। कक्षा आठवीं का फर्जी अंक सूची तैयार कर यह नौकरी पाई गई थी शिकायत के बाद कलेक्टर ने जांच टीम का गठन किया उसके बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए थे।
Read More : भांवर गणेश मंदिर में फिर चोरी, बदमाशों ने मूर्ति का बचा हिस्सा भी गायब कर दिया, पुलिस बेखबर
Balrampur News: पुलिस की जांच में यह बात सामने आई की एक प्राइवेट स्कूल से यह सभी फर्जी अंकसूची तैयार किए गए थे और यह डीपाडीह के पास संचालित हो रहा था। फर्जी तरीके से अंक सूची में नंबर बढ़ाकर उसे एक प्राइवेट फोटो कॉपी दुकान में प्रिंट किया गया था और फिर उसी के आधार पर नौकरी पाई गई थी।
Read More : डायनासोर नहीं, कुछ और निकला! भारत में पहली बार मिला यह विचित्र जीव, रेत में हैरान कर देने वाली खोज
Balrampur News: मामले में पुलिस की टीम ने पहले चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था उसके बाद विवेचना के दौरान खुलासा होने पर स्कूल के संचालक प्रिंसिपल समेत चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अब आरोपियों की संख्या आठ हो गई है। पुलिस की टीम ने सभी को गिरफ्तार करते हुए विभिन्न धाराओं के तहत जेल भेज दिया है।

Facebook



