Balrampur Pregnant Teacher: नौ महीने तक गर्भवती शिक्षिका से कराई ड्यूटी, प्रिंसिपल से छुट्टी मांगी तो पेट में मारा घूंसा, देखें वीडियो
बलरामपुर के बसकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 माह की गर्भवती शिक्षिका से मारपीट का आरोप सामने आया है। प्राचार्य पर गंभीर आरोपों के बाद शिक्षक संघ और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
Balrampur Pregnant Teacher/ Image Source: AI GENERATED
- बलरामपुर के बसकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में 9 माह की गर्भवती शिक्षिका से मारपीट का आरोप।
- छुट्टी खारिज करने के विवाद में प्राचार्य पर थप्पड़ और पेट में घूंसा मारने का आरोप।
- शिक्षक संघ ने की शिकायत, पुलिस में भी मामला दर्ज, जांच के आदेश।
बलरामपुर: शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पूरे शिक्षक समाज को झकझोर कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के बसकेपी हायर सेकेंडरी स्कूल में एक 9 महीने की Balrampur Pregnant Teacher गर्भवती महिला शिक्षिका ने स्कूल के प्राचार्य पर गाली-गलौज और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद शिक्षक संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है, वहीं पीड़िता ने थाने में भी मामला दर्ज कराया है।
जानबूझकर खारिज हुई थी छुट्टी
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता शिक्षिका का नाम अनीमा है, जो कि 9 माह की गर्भवती हैं। Balrampur teacher controversy अनीमा ने बताया कि खराब तबीयत के चलते उन्होंने 6 जनवरी को ऑनलाइन अवकाश लिया था। हैरानी की बात यह है कि उसी दिन अत्यधिक ठंड के कारण जिला कलेक्टर के निर्देश पर छात्रों की छुट्टी घोषित थी और अन्य शिक्षकों के अवकाश स्वीकृत किए गए थे, लेकिन प्रिंसिपल ने गर्भवती शिक्षिका की छुट्टी को जानबूझकर खारिज कर दिया। दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया।
विवाद के दौरान पेट में मारा घूंसा
विवाद अचानक दोनों के बीच तब बढ़ गया जब छुट्टी को लेकर हुई बहस के दौरान प्रिंसिपल ने अपना आपा खो दिया। शिक्षिका का आरोप है कि प्रिंसिपल ने न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि शिक्षिका को थप्पड़ भी जड़ दिया और उनके पेट में घूंसा भी मारा। Balrampur school news गर्भावस्था के अंतिम चरण में होने के कारण इस हमले से शिक्षिका और उनके अजन्मे बच्चे की जान को गंभीर खतरा पैदा हो सकता था।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक संघ की शिकायत पर जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। (pregnant teacher beaten ) यह घटना प्रशासनिक लापरवाही के साथ-साथ मानवता और संवेदनशीलता पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है। अब सभी की निगाहें शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन पर टिकी हैं कि इस गंभीर आरोप पर दोषी के खिलाफ क्या सख्त कार्रवाई की जाती है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने निकलने के अमेरिकी फैसले से संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मायूस
- कर्नाटक के कारोबारी को ठाणे के होटलों में बंधक बनाकर रखा, बंदूक दिखाकर दो करोड़ रुपये लूटे

Facebook


