Balrampur School News/ Image Source : IBC24
Balrampur School News वाड्रफनगर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले के वाड्रफनगर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाई स्कूल में परीक्षा के बाद अचानक 11 छात्राएँ बेहोश हो गईं। छात्राओं को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। 11 में से 6 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुँचे। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Balrampur School News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला शासकीय हाई स्कूल मनबासा का है। यहाँ हाई स्कूल की परीक्षा के बाद अचानक 11 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई और सभी छात्राएँ एक साथ बेहोश हो गईं। घटना के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। सभी छात्राओं को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुँचे। 11 में से 6 छात्राओं की हालत गंभीर है। बेहोशी का कारण अब तक अज्ञात है, वहीं परिजन कई तरह की आशंकाएँ जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सभी छात्राओं का इलाज अस्पताल में जारी है।