Balrampur News: दूसरी कक्षा के बच्चे के साथ शिक्षक ने किया ऐसा घिनौना काम, पड़ी जिला शिक्षा अधिकारी को भनक, तो लिया ताबड़तोड़ एक्शन

बलरामपुर के प्राथमिक स्कूल में 2nd क्लास के छात्र की गिनती न सही तरीके से सुनाने पर शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की। घटना की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया।

Balrampur News: दूसरी कक्षा के बच्चे के साथ शिक्षक ने किया ऐसा घिनौना काम, पड़ी जिला शिक्षा अधिकारी को भनक, तो लिया ताबड़तोड़ एक्शन

Reported By: Arun Soni,
Modified Date: November 30, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: November 30, 2025 5:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शिक्षक ने 2nd क्लास के छात्र की गिनती न सुनाने पर की पिटाई।
  • छात्र के गाल पर गंभीर चोट, परिजन ने शिकायत की।
  • जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत निलंबन की कार्रवाई की।

Balrampur News बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। प्राथमिक स्कूल में कक्षा दूसरी में गिनती सही तरीके से न सुनाने पर शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र के परिजनों ने मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी के पास की, जिसके बाद उन्होंने एक्शन लेते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

गिनती न सुनाने पर की पिटाई

Balrampur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला बलरामपुर जिले के ग्राम जावाखाड़ी में संचालित प्राथमिक स्कूल का है। शनिवार बच्चा रोज़ाना की तरह स्कूल गया हुआ था। इस दौरान प्रधान पाठक उदय कुमार यादव ने बच्चों को गिनती सुनाने को कहा। मासूम बच्चा ठीक तरीके से गिनती नहीं सुना पाया, तब प्रधान पाठक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने बच्चों की पिटाई कर दी। बच्चे के गाल पर काफी गहरी चोट लगी थी।

Balrampur News बच्चा जब स्कूल से वापस घर आया, तो उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। आक्रोशित परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव को दी। मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रधान पाठक उदय कुमार यादव को निलंबित कर दिया गया।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।