BJP Leader Couple Suicide Balrampur ramanujganj
बलरामपुर-रामानुजगंज: बीते मंगलवार को बलरामपुर-रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डिंडो में एक नवदंपती ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने दोनों के शव को बरामद कर जाँच शुरू कर दी थी, वही अब उनका एक सुसाइड नोट सामने आया हैं जिसमे उन्होंने मौत से पहले कई अहम बातों का जिक्र किया हैं। मृत दमपत्ति ने अपने सुसाइड नोट में बाकायदा फ़ोन पे का पासवर्ड लिखकर बच्चों के बेहतर परवरिश की बात भी लिखी हैं।
गौरतलब हैं कि डिंडो के राकेश गुप्ता (28) की शादी चार साल पहले ग्राम मेंढारी की अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था और वह अंबिकापुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में भी कार्य करता था। वह पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ अंबिकापुर में ही रहता था। मंगलवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ अपने गांव आया हुआ था। अपने माता-पिता को बच्चे को सौंपकर पति-पत्नी कमरे में चले गए। जहां उन्होंने कमरा बंद कर तेज आवाज में टीवी चालू करके जहर खा लिया। जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई।
इस घटना के बाद अंजू ने कमरे में ही दम तोड़ दिया था जबकि राकेश की मौत अस्पताल ले जाते वक़्त हो गई। नवदम्पत्ति के मौत से न सिर्फ परिजनों में बल्कि उनके परिचितों और दोस्तों में भी शोक की लहर दौड़ गई हैं।