Balrampur News: ‘आग से खेलते हुए वह एक दिन खुद जल जाएंगे..’ भाजपा नेता ने की लंका के रावण से कांग्रेस विधायक की तुलना

BJP leader Ramvichar Netam compared Congress MLA to Ravana 'आग से खेलते हुए वह एक दिन खुद जल जाएंगे..' भाजपा नेता ने की लंका के रावण से कांग्रेस विधायक की तुलना

  •  
  • Publish Date - February 22, 2023 / 06:57 PM IST,
    Updated On - February 22, 2023 / 06:57 PM IST

BJP leader Ramvichar Netam compared Congress MLA to Ravana

BJP leader Ramvichar Netam compared Congress MLA to Ravana: बलरामपुर। जिले में पिछले दिनों विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में थाना के सामने बैठकर एसपी मोहित गर्ग के खिलाफ किए गए प्रदर्शन पर आज भाजपा के नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह विधायक की फितरत है, अधिकारियों को गाली देना और उन्हें भला बुरा कहना आदत में शुमार है। इसकी सजा उन्हें भुगतनी पड़ेगी।

भाजपा नेता रामविचार नेताम ने कहा, कि फर्जी केस लिखवाना एसडीएम के गायब होने का पोस्टर लगवाना जनपद सीओ को गाली देना जिला शिक्षा अधिकारी को गाली देना विधायक की फितरत है। भाजपा नेता ने कहा, कि विधायक बृहस्पत सिंह लगातार अधिकारियों को प्रताड़ित करते रहे हैं। वह जलते हुए आग से खेल रहे हैं और आग से खेलते हुए वह एक दिन खुद जल जाएंगे। भाजपा नेता रामविचार नेताम ने कहा कि जिस तरह लंका में रावण का आतंक था और उसने सूर्य चंद्रमा को अपना दरबारी बना लिया था ठीक उसी तरह से बृहस्पत सिंह विधायक पुलिस को अपना दरबारी समझ रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि यह सिर्फ समय का फेर है समय जिस दिन वापस आ जाएगा यही अधिकारी आप पर कार्रवाई करेंगे और आपको सजा भुगतना पड़ेगा। भाजपा नेता रामविचार नेताम ने कहा कि विधायक के चहेते सब इंस्पेक्टर जो फर्जीवाड़ा करने में माहिर थे उनका जब यहां से ट्रांसफर हो गया तो विधायक ने एसपी को भला बुरा कहते हुए उसके ऊपर फायर हो गया और प्रदर्शन करने का नौटंकी करने लगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें