CG Panchayat Election 2025 : प्रत्याशियों को अब तक नहीं मिली मतदाता सूची, प्रक्रिया अधूरी होने से उम्मीदवार परेशान, अब कैसे भरेंगे फार्म

प्रत्याशियों को अब तक नहीं मिली मतदाता सूची, प्रक्रिया अधूरी होने....CG Panchayat Election 2025: Candidates have not yet received the,,,

CG Panchayat Election 2025 : प्रत्याशियों को अब तक नहीं मिली मतदाता सूची, प्रक्रिया अधूरी होने से उम्मीदवार परेशान, अब कैसे भरेंगे फार्म

CG Panchayat Election 2025 : Image Source IBC24

Modified Date: January 27, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: January 27, 2025 2:23 pm IST

बलरामपुर : CG Panchayat Election 2025 जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। हालांकि, जनपद पंचायत राजपुर में आज तक प्रत्याशियों को मतदाता सूची नहीं मिल पाई है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति के कारण प्रत्याशियों को फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, साथ ही उन्हें यह भी पता नहीं चल पा रहा कि उनके क्षेत्र में कितने नए मतदाता जुड़े हैं।

Read More : Fire in balrampur : छत्तीसगढ़ में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, धमाके की आवाज से दहला गांव, गैस सिलेंडर फटने से पूरा मकान जलकर खाक

CG Panchayat Election 2025 राजपुर जनपद पंचायत में कुल 70 ग्राम पंचायतें हैं और यहां मतदाताओं की संख्या लाखों में है। जबकि जिला प्रशासन की टीम चुनाव की प्रक्रिया पर काम कर रही है, लेकिन अभी तक मतदाता सूची जनपद तक नहीं पहुंच पाई है। इस कारण चुनाव प्रक्रिया में भाग ले रहे प्रत्याशी काफी परेशान हैं। नाम निर्देशन की प्रक्रिया के तहत प्रत्याशियों को अपने फार्म में मतदाता सूची का विवरण भरना होता है, लेकिन जब तक सूची नहीं मिलती, यह प्रक्रिया अधूरी रह जाती है। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर का कहना है कि मतदाता सूची की प्रक्रिया जारी है और सभी क्लस्टरों में इसे अवलोकन के लिए रखा गया है।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।