CG Teacher Viral Video: स्कूल में महिला शिक्षकों से प्रधानपाठक का ‘सेक्स की डिमांड’… ‘प्राइवेट पार्ट’ दिखाकर करता था ये काम, वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

CG Teacher Viral Video: स्कूल में महिला शिक्षकों से प्रधानपाठक का 'सेक्स की डिमांड'... 'प्राइवेट पार्ट' दिखाकर करता था ये काम, वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

  • Reported By: Arun Soni

    ,
  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 12:33 PM IST

CG Teacher Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • प्रधानपाठक पर गंभीर आरोप
  • महिलाओं के साथ अश्लील हरकत,
  • विभाग ने तुरंत लिया एक्शन

बलरामपुर: CG Teacher Viral Video:  बलरामपुर जिले में आईबीसी 24 की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। आईबीसी 24 में खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने उस शिक्षक को निलंबित कर दिया है, जो महिलाओं से आपत्तिजनक व्यवहार करता था।

महिला शिक्षकों के साथ अश्लील हरकत (Chhattisgarh teacher video)

मामला कुसमी विकासखंड के बैरडीह खुर्द प्राथमिक स्कूल का था। आईबीसी 24 ने इसे काफी प्रमुखता से दिखाया। जांच में यह साबित हुआ कि शिक्षक बीरबल यादव महिलाओं से अश्लील हरकत करता था। जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच में पाया गया कि बीरबल यादव महिलाओं से आपत्तिजनक मांग करता था और उन्हें अपने प्राइवेट पार्ट दिखाता था। शिक्षक की इन हरकतों से पूरा गांव परेशान था।

IBC24 की खबर के बाद शिक्षक निलंबित (Balrampur teacher controversy)

CG Teacher Viral Video:  जांच रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने शिक्षक को फिलहाल निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी मनीराम यादव ने बतया कि जांच में यह साबित हुआ कि शिक्षक ने महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया। इसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

"बलरामपुर शिक्षक निलंबन" किस आधार पर हुआ?

शिक्षक बीरबल यादव पर महिलाओं के साथ आपत्तिजनक व्यवहार और अश्लील हरकत करने का आरोप था, जो जांच में सही पाया गया।

"बलरामपुर शिक्षक निलंबन" के बाद क्या कार्रवाई हुई?

जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को फिलहाल निलंबित किया और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी।

"बलरामपुर शिक्षक निलंबन" मामले में मीडिया की भूमिका क्या थी?

आईबीसी 24 की खबर के बाद मामला प्रशासन तक पहुंचा और त्वरित कार्रवाई हुई, जिससे दोषी शिक्षक को निलंबित किया गया।