Balrampur news: महाविद्यालय के दर्जनों छात्र पहुंचे MLA बृहस्पत सिंह के निवास, कर रहे ऐसी मांग

महाविद्यालय के दर्जनों छात्र पहुंचे MLA बृहस्पत सिंह के निवास, कर रहे ऐसी मांग College students demand MLA Brihaspat Singh to open PG college

Balrampur news: महाविद्यालय के दर्जनों छात्र पहुंचे MLA बृहस्पत सिंह के निवास, कर रहे ऐसी मांग
Modified Date: June 2, 2023 / 02:18 pm IST
Published Date: June 2, 2023 2:16 pm IST

बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में पीजी की मांग को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह के निवास पहुंचे, जहां छात्राओं के द्वारा हस्ताक्षर सहित ज्ञापन सौप कर विधायक बृहस्पत सिंह से पीजी कॉलेज खोलने की मांग की गई।

 

Read More: शिक्षा के मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, परीक्षा दे रहे बच्चों के बैग से पार किए एटीएम और मोबाइल फोन

रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इन्हें पीजी की पढ़ाई करनी है तो लगभग 100 से 150 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसको लेकर आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पीजी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर भारी संख्या में विधायक बृहस्पत सिंह के निवास स्थान पहुंचे। इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह से छात्र-छात्राओं ने मुलाकात करते हुए पीजी कॉलेज खोलने की मांग रखी और ज्ञापन सौपा।

 ⁠

Read More: दिव्यांग युवती को प्रेम जाल में फंसाकर मिटाई हवस, 12 साल बाद शादी से मुकरा युवक, फिर जो हुआ.. 

छात्र-छात्राओं ने विधायक बृहस्पत सिंह को बताया कि महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई नहीं होने की वजह से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें पीजी की पढ़ाई करने के लिए अंबिकापुर या अन्य जिले का सहारा लेना पड़ रहा है। अन्य स्थानों पर पीजी के लिए महाविद्यालय में सीट निर्धारित होते हैं, जिसकी वजह से भी छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। छात्र-छात्राओं की समस्याओं को देखते हुए तत्काल विधायक बृहस्पत सिंह ने उच्च शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी से बात कर छात्र-छात्राओं की मांग से उन्हें अवगत कराया। विधायक बृहस्पत सिंह ने इस बात को लेकर मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से भी बात करने की बात कही है। वही विधायक ने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त कराया कि जल्द ही उनकी मांगों पर अमल किया जाएगा। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 


लेखक के बारे में