Intoxicating Cough Syrup Caught: कफ सिरप के नाम पर चल रहा था नशे का कारोबार!.. 3 तस्कर धरे गए, एक्टिवा में छिपाया था वो सामान, जिसे देखकर उड़ गए सबके होश!
मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने पलटन घाट क्षेत्र में छापा मारा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया उनकी कब्ज़े से 140 बोतल अवैध ‘ओनरेक्स’ कफ सिरप मिली है, जिसे झारखंड से लाकर नशे के रूप में स्थानीय स्तर पर बेचा जा रहा था।
Intoxicating Cough Syrup Caught / Image Source: IBC24
- आबकारी टीम ने बड़े कफ सिरप नेटवर्क को पकड़ा।
- तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अब जेल भेज दिया गया है।
- गिरोह ने सिरप को युवाओं तक पहुंचाने के लिए सप्लाई चेन बनाई।
Intoxicating Cough Syrup Caught: वाड्रफनगर: बलरामपुर के रामानुजगंज में आबकारी विभाग ने नशीले कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले गिरोह पर अचानक बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर पलटन घाट में छापेमारी कर तीन सप्लायर्स को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 140 बोतल “ओनरेक्स” सिरप जब्त किए गए लेकिन सवाल ये है कि ये नेटवर्क सिर्फ तीन लोगों तक सीमित नहीं बल्कि कहीं और तक फैला हुआ हो सकता है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
क्या है पूरा मामला?
दलअसल आबाकारी विभाग को रामानुजगंज के पलटन घाट क्षेत्र में कफ सिरप की डीलिंग की जानकारी मुखबिर से मिलने के बाद आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने तुरंत घेराबंदी की और मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपियों के पास से 140 नग नशीले कफ सिरप बरामद किए हैं, जिसकी अवैध रूप से सप्लाई रामानुजगंज और आसपास के क्षेत्रों में की जा रही थी।
झारखंड से तस्करी का नेटवर्क
जांच में सामने आया है कि आरोपी झारखंड से कफ सिरप लाकर स्थानीय स्तर पर नशे का जाल बिछा रहे थे। ये कफ सिरप युवाओं को नशे के रूप में बेचा जा रहा था, जिससे इलाके में नशे का खतरा लगातार बढ़ रहा था। आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
गिरफ्तार आरोपी पर कानूनी कार्रवाई
आबकारी टीम ने राहुल गुप्ता और सरफराज अंसारी नाम के दो सप्लायरों को पकड़ा, जिन्होंने अपनी एक्टिवा और बाइक में सिरप की बोतलें छिपा रखी थीं। आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी) और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। छानबीन में ये भी खुलासा हुआ कि गिरोह का मुखिया प्रवीण कश्यप था, इसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेजने का फैसला किया गया।
नेटवर्क पर लगातार नज़र
आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का कहना है कि नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाले ऐसे नेटवर्क पर लगातार नज़र रखी जा रही है और आगे भी इसी ये पता लगाया जा रहा है कि इस अवैध सप्लाई चेन में और कौन-कौन शामिल हैं।
इन्हें भी पढ़ें:
- Love Jihad and Suicide Case: 6वें फ्लोर से कूद गई स्वीमिंग कोच निकिता। खुदकुशी से पहले लिव-इन पार्टनर से हुआ था विवाद। देखिए..
- Indore Suicide Case: मुस्कान ने जिंदगी नहीं..मौत का चुना। पति को किया वीडियो और लगा लिया मौत को गले। जानिए खुदकुशी की वजह..
- Vande Bharat: सनातन एकता की लड़ाई.. देशद्रोह पर गरमाई! ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग पर भड़का विपक्ष, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Facebook



