Balrampur News : मुर्गे की दुकान में धौंस दिखाकर ऐसा काम कर रहे थे फर्जी पुलिसकर्मी, उसके बाद जो हुआ..

Fake policeman arrested for bullying in chicken shop मुर्गे की दुकान में धौंस दिखाकर ऐसा काम कर रहे थे फर्जी पुलिसकर्मी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 02:32 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 02:32 PM IST

Fake policeman arrested for bullying in chicken shop

Fake policeman arrested for bullying in chicken shop: बलरामपुर। जिले के राजपुर पुलिस की टीम ने 4 फर्जी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। जो देर रात एक मुर्गा दुकान में अपना धौंस दिखा रहे थे और युवकों से न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है।

read more: Jagdalpur news: 4 साल के मासूम ने निगली ये नुकीली चीज, सर्जरी के दौरान फटी रह गई डॉक्टरों की भी आंखें

पुलिस हिरासत में खड़े ये चार युवक धौरपुर के बिल्हमा के रहने वाले हैं, आरोपी देर रात को अपनी कार से राजपुर पहुंचे और वार्ड नंबर 11 में मुर्गा दुकान के पास स्कूटी सवार तीन युवकों के साथ पुलिस का धौंस दिखाते हुए जमकर मारपीट की। उनके बीच रास्ते में चलने को लेकर विवाद हुआ था इस दौरान आरोपी खुद को पेट्रोलिंग टीम के पुलिसकर्मी बता रहे थे। इस बीच इन लोगों ने युवकों से ना सिर्फ मारपीट की बल्कि उनकी स्कूटी वाहन को भी डंडे से मार कर तोड़ दिया।

read more: Bastar news: एक बार फिर सक्रिय हुए खामोश बैठे माओवादी, इस कैंपेन के जरिए कर रहे हमले

आरोपी यही नहीं माने उनके अंदर पुलिस होने की गर्मी इतनी सवार थी कि उन्होंने युवकों को खींच कर अपने कार में बैठाने की कोशिश की।पीड़ित युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई और फिर असली पुलिस को सूचना दिया गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि वे बिल्हमा के रहने वाले हैं। पुलिस अब आरोपियों के पुलिस बनने के तथ्यों की जांच कर रही है और कार्रवाई की बात कह रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें