Balrampur news: वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई
वन विभाग के चौकीदार से मारपीट, इस बात पर युवकों ने लाठी-डंडे और लात-घूंसे से की पिटाई Four youths beat up the watchman of the forest department
Four youths beat up the watchman of the forest department
बलरामपुर। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम ठरकी में प्लांटेशन की देखरेख कर रहे वन विभाग के चौकीदार से 4 लोगों ने बुरी तरह मारपीट किया है। प्लांटेशन में मवेशी चराने की बात को लेकर विवाद हुआ और फिर चौकीदार की पिटाई कर दी गई। मामले में आहत ने राजपुर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Read More: केतकी कोयला खदान में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
चौकीदार का नाम संगु है। बताया जा रहा है की वह प्लांटेशन की रखवाली कर रहा था तभी प्लांटेशन में मवेशी चराने की बात को लेकर 4 युवकों से उसका विवाद हो गया। इसी बात पर युवकों ने उसकी बेदम पिटाई कर दिया। मारपीट के दौरान चौकीदार जान बचाकर वहां से भागा और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी। चौकीदार के साथ लात मुक्का और लाठी डंडे से मारपीट की गई है। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट

Facebook



