बलरामपुर जिले में सक्रिय कुख्यात नक्सली कमांडर की हत्या, साथियों ने ही मार दी गोली

Naxal commander Chotu Khairwar killed: नक्सली छोटू खैरवार के खिलाफ सामरी पाठ थाना में भी आगजनी और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज थे और झारखंड पुलिस ने इसके खिलाफ 15 लाख का इनाम घोषित किया था।

बलरामपुर जिले में सक्रिय कुख्यात नक्सली कमांडर की हत्या, साथियों ने ही मार दी गोली

वीडी त्रिपाठी, एडिशनल एसपी बलरामपुर, image sorce : IBC24

Modified Date: November 28, 2024 / 03:46 pm IST
Published Date: November 28, 2024 3:40 pm IST

बलरामपुर: Notorious Naxal commander active in Balrampur district killed बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र के चुनचुना पुनदाग और सरहदी क्षेत्रों में सक्रिय कुख्यात नक्सली कमांडर छोटू खैरवार की उसके ही नक्सली साथियों ने हत्या कर दी है। नक्सली छोटू खैरवार के खिलाफ सामरी पाठ थाना में भी आगजनी और लूटपाट समेत कई मामले दर्ज थे और झारखंड पुलिस ने इसके खिलाफ 15 लाख का इनाम घोषित किया था।

झारखंड के भीमपाव जंगल में नक्सलियों की बैठक हुई थी और वहीं पर आपसी समझौता नहीं बनने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। झारखंड में नक्सली के खिलाफ कई मामले दर्ज थे और पुलिस इसे खोज रही थी। झारखंड और छत्तीसगढ़ के सरहद पर स्थित बूढ़ा पहाड़ में इनका मुख्य केंद्र था और लगातार यह सक्रिय थे। इस बात की जानकारी वीडी त्रिपाठी, एडिशनल एसपी बलरामपुर ने दी।

एक दिन पहले झारखंड के लातेहार में पुलिस-उग्रवादी मुठभेड़

Notorious Naxal commander active in Balrampur district killed बता दें कि इसके एक दिन पहले झारखंड के लातेहार में पुलिस-उग्रवादी मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो जेजेएमपी उग्रवादियों को गिरफ्तार कर लिया था। घटना झारखंड के लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में नवादा मुख्य सड़क के समीप लात जंगल की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और जेजेएमपी के उग्रवादियों के बीच काफी देर तक गोलीबारी हुई। पुलिस ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।

 ⁠

read more: Rani Chatterjee Bhojpuri Hot Sexy Video : रानी चटर्जी ने मचाया तहलका.. सेक्सी वीडियो देख लग जाएगी तन-बदन में आग, एक्ट्रेस ने दिए हॉट सीन्स

read more: एनएचपीसी प्रमुख को एसजेवीएनएल के चेयरमैन, प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com