संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पीएचई के अधिकारियों को लगाई फटकार, वायरल हो रहा वीडियो

इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में जल आवर्धन योजना होने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सप्लाई का पाइप लाइन कई जगहों से टूट गया है और उसमें से पानी सड़क पर बह रहा है।

Modified Date: April 17, 2023 / 05:12 pm IST
Published Date: April 17, 2023 5:12 pm IST

Parliamentary Secretary Chintamani Maharaj video going viral: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के राजपुर में पहुंचे संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज का फोन पर पीएचई के अधिकारियों को फटकार लगाने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है और नगर पंचायत राजपुर क्षेत्र में जल आवर्धन योजना होने के बाद भी लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। सप्लाई का पाइप लाइन कई जगहों से टूट गया है और उसमें से पानी सड़क पर बह रहा है।

read more:  टाटा पावर डीडीएल ने जलविद्युत आपूर्ति के लिए एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम के साथ समझौता किया

भीषण गर्मी में एक तरफ सड़क पर पानी बह रहा तो दूसरी ओर लोग पानी के लिए परेशान हैं। इसी बात को लेकर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज पीएचई के अधिकारी से फोन पर बात कर रहे थे, लेकिन उधर से जवाब सही नहीं मिलने पर विधायक ने फोन पर ही अधिकारी को कड़ी फटकार लगा दिया है। चिंतामणि महराज ने अधिकारियों को एक महीने का अल्टीमेटम दे दिया है। यह वीडियो अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

 ⁠

read more: Gangrape in Bilaspur: बिलासपुर में महिला से गैंगरेप, एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों ने की वारदात, गिरफ्तार

वायरल वीडियो में यह कहते सुना जा रहा है कि ‘लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है हम कैसे मानें आप प्रयासरत हैं। देखिए आप गलत तरीके से बात मत करिए मेरे से…सीएमओ से हम क्यों पूछें जिम्मेदार आप हैं तो, विभाग के मालिक आप हैं कि सीएमओ…तो सीएमओ से आप बात करो न……।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com