Balrampur News: चर्चा में आए पर्ची वाले बाबा, चेहरा देखकर ही बता देते हैं नाम और गोत्र, दंग रह गए लोग

चर्चा में आए पर्ची वाले बाबा, चेहरा देखकर ही बता देते हैं नाम और गोत्र, दंग रह गए लोग charcha mein aaye parchee vale baba

Balrampur News: चर्चा में आए पर्ची वाले बाबा, चेहरा देखकर ही बता देते हैं नाम और गोत्र, दंग रह गए लोग

Ramlala Sarkar, who tells people's past, future and present, came into limelight

Modified Date: April 18, 2023 / 07:26 pm IST
Published Date: April 18, 2023 7:25 pm IST

charcha mein aaye parchee vale baba: बलरामपुर। लोगों का नाम बोलकर पर्ची में लिख कर उनका भूत भविष्य वर्तमान बताने वाले रामलला सरकार आज बलरामपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे और उन्होंने राजपुर में एक सत्संग कार्यक्रम में अपने सनातन शक्ति की ताकत दिखाई। दूर-दूर से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे, उनके अंदर ढेरों जिज्ञासाएं थी और जब लोगों की पर्चियां खुली तो सभी सन्न रह गए।

READ MORE: पागल भेड़िए ने गांव में फैलाई दहशत, एक ही दिन में एक दर्जन से अधिक लोगों पर किया हमला 

1 घंटे तक सत्संग और प्रवचन करने के बाद धीरे-धीरे रामलला सरकार ने बिना किसी से पूछे लोगों का नाम उनके गोत्र सहित बोल कर खड़ा किया और फिर उनके सवालों का जवाब दिया। लगभग 4 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में 1 दर्जन से अधिक महिला पुरुष राजनेताओं के भूत भविष्य वर्तमान को जब रामलला सरकार ने बताया तो सभी हतप्रभ रह गए। अपने बताने की कला को कोई झूठ ना समझे इसके लिए उन्होंने कई बार मीडिया कर्मियों को भी बुलवाया और जो उन्होंने लिखा था उसे पढ़कर सुनाया भी। सभी लोग पहली बार ही रामलला सरकार से मिले थे और जिन लोगों की पर्चियां खुली तो उन्हे विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है।

READ MORE: पुलिस की चेकिंग देखकर गाड़ी छोड़ फररा हुआ युवक, कार की तलाशी लेने पर जो मिला 

अपने सनातन शक्ति को सही साबित करने के लिए रामलला सरकार ने वहां मौजूद 1-2 पत्रकारों का भी बिना पूछे नाम उनके भूत भविष्य और वर्तमान की जानकारी दी। पत्रकारों ने कहा कि पहली बार उन्होंने रामलला सरकार से मुलाकात की है और इस तरह की चीजें देखकर सभी लोग हैरान हैं। मीडिया से चर्चा करते हुए रामलला सरकार ने कहा कि वह पूरे 151 देशों का भ्रमण करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार करना और उसे जागृत करने के लिए इस तरह का कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पर्ची लिखना कोई कला नहीं है वह इसलिए ऐसा लिखते हैं ताकि कोई बाद में यह नहीं कह पाए कि आपने झूठ कहा था लोगों की सच्चाई बताने के लिए वह पर्ची लिख रहे हैं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में