The driver suffered serious injuries after the pickup vehicle fell uncontrolled into the ditch
बलरामपुर। जिले के सेमरसोत अभ्यारण में राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर आज एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 10 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में पिकअप वाहन गड्ढे में फंसकर लटक रही, बताया जा रहा है कि चालक को काफी गहरी चोट लगी है।
पिकअप वाहन कुचालक रामानुजगंज से अंबिकापुर लेकर जा रहा था वही जिलेबी मोड़ के पास सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन गहरी खाई में जा गिरी, इसमें चालक के सिर और चेहरे में काफी चोटे लगी है, वहीं परिचारक पूरी तरह सुरक्षित है। IBC24 से अरुण सोनी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें