Raoghat-Jagdalpur New Railway Line: बस्तर में अब दौड़ेगी विकास की रेल! मोदी सरकार ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को दी मंजूरी, सीएम साय ने जताया आभार

बस्तर में अब दौड़ेगी विकास की रेल! मोदी सरकार ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को दी मंजूरी, Bastar News: Modi government approves Raoghat-Jagdalpur new railway line

Raoghat-Jagdalpur New Railway Line: बस्तर में अब दौड़ेगी विकास की रेल! मोदी सरकार ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन को दी मंजूरी, सीएम साय ने जताया आभार

Raoghat-Jagdalpur New Railway Line. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: May 8, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: May 8, 2025 7:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना को केंद्र की मंजूरी, कुल लागत ₹3513.11 करोड़।
  • कोंडागांव और नारायणपुर पहली बार रेल नेटवर्क से जुड़ेंगे।
  • पर्यटन, व्यापार और खनिज परिवहन को मिलेगा बड़ा प्रोत्साहन।

रायपुर: Raoghat-Jagdalpur New Railway Line: भारत सरकार के रेल मंत्रालय ने रावघाट-जगदलपुर नई रेल लाइन (140 किमी) परियोजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस परियोजना पर 3513.11 करोड़ रुपए की लागत आएगी, जिसका वहन केन्द्रीय बजट से किया जाएगा। यह निर्णय बस्तर अंचल के सामाजिक, आर्थिक और औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है, जिन्होंने बस्तर के दूरस्थ और जनजातीय जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने के इस बहुप्रतीक्षित सपने को साकार करने की दिशा में कदम उठाया है।

Read More : Kal Ka Rashifal: चंद्र गोचर के लाभ से बदलने वाली है इन राशियों की किस्मत, आय में वृद्धि से आर्थिक स्थिति में होगा सुधार 

बस्तर का कायाकल्प करेगा यह प्रोजेक्ट

Raoghat-Jagdalpur New Railway Line: रावघाट-जगदलपुर रेललाइन से न केवल कोंडागांव और नारायणपुर जैसे पिछड़े जिलों को पहली बार रेल मानचित्र पर स्थान मिलेगा, बल्कि इससे आदिवासी अंचलों में यात्रा, पर्यटन और व्यापार की सम्भावनाएं भी बढ़ेंगी। यह रेल मार्ग बस्तर की सुंदर वादियों, ऐतिहासिक स्थलों और जनजातीय संस्कृति तक पर्यटकों की सीधी पहुँच को संभव बनाएगा, जिससे स्थानीय रोजगार और पर्यटन उद्योग को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा।

 ⁠

Read More : Foreign Secretary Vikram Misri PC: स्थिति बिगड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा हमारा मकसद कोई देश नहीं, हमने आतंकी हमले का जवाब दिया 

अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई गति

रेल कनेक्टिविटी से खनिज संसाधनों के परिवहन, स्थानीय उत्पादों की पहुँच, और लॉजिस्टिक्स नेटवर्क में व्यापक सुधार होगा। यह क्षेत्रीय उद्योगों और किसानों को राष्ट्रीय बाजार से जोड़ने में मदद करेगा। प्रस्तावित रेललाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्णता की ओर है, जिससे परियोजना के क्रियान्वयन में कोई बाधा नहीं रहेगी। इससे यह सुनिश्चित होता है कि निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होकर तय समय सीमा में पूर्ण किया जा सकेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।