Foreign Secretary Vikram Misri PC: स्थिति बिगड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार, विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा हमारा मकसद कोई देश नहीं, हमने आतंकी हमले का जवाब दिया

Foreign Secretary Vikram Misri PC: स्थिति बिगड़ने के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार : विदेश सचिव विक्रम मिसरी

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 06:55 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 08:18 PM IST
HIGHLIGHTS
  • लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया: कर्नल सोफिया कुरैशी
  • पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान गई: विंग कमांडर व्योमिका सिंह

नयी दिल्ली: Foreign Secretary Vikram Misri PC : विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भारत और पाकिस्तान के बीच स्थिति बिगड़ने के लिए बृहस्पतिवार को पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के साथ ही सीमा के उस पार (पाकिस्तान) से स्थिति को बिगाड़ना शुरू हो गया था।

मिसरी ने कहा, “हमारा रुख स्थिति को बिगाड़ने का नहीं रहा है। हमने केवल 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकवादी हमले का जवाब दिया।” उन्होंने कहा कि वैश्विक आतंकवाद के केंद्र के रूप में पाकिस्तान की पहचान दुनिया भर में हुए विभिन्न आतंकवादी हमलों में निहित है। विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान ने दशकों तक भारत के खिलाफ सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा दिया।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलीबारी का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई से नागरिक प्रभावित हो रहे हैं। मिसरी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में कहा कि भारत की बुधवार की कार्रवाई संयमित थी और यह आतंकवादी बुनियादी ढांचे तक ही सीमित थी।

read more: FIR against Anurag Kashyap: फिल्मकार अनुराग कश्यप के खिलाफ रायपुर में FIR के निर्देश, भारी पड़ी ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी

उन्होंने सिंधु जल संधि पर कहा कि पाकिस्तान वर्षों से जानबूझकर अड़चनें पैदा कर रहा था। मिसरी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (टीआरएफ) की भूमिका का जिक्र करने का विरोध किया, जबकि टीआरएफ ने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी पहले ही ले ली थी।

पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान गई

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “पाकिस्तान ने LoC के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में मोर्टार और भारी कैलिबर आर्टिलरी का उपयोग करते हुए नियंत्रण रेखा पर अपनी अकारण गोलीबारी की तीव्रता बढ़ा दी है। पाकिस्तानी गोलीबारी के कारण 16 निर्दोष लोगों की जान चली गई है, जिनमें 3 महिलाएं और 5 बच्चे शामिल हैं। भारत को पाकिस्तान की ओर से मोर्टार और आर्टिलरी की गोलीबारी को रोकने के लिए जवाब देने के लिए मजबूर होना पड़ा। भारतीय सशस्त्र बल गैर-वृद्धि के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं, बशर्ते कि इसका पाकिस्तानी सेना द्वारा सम्मान किया जाए।”

read more:  MP DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के DA में बढ़ोतरी, अब मिलेगा 55% महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “आज सुबह भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान में कई स्थानों पर एयर डिफेंस रडार और सिस्टम को निशाना बनाया। भारत की प्रतिक्रिया भी पाकिस्तान की ही तरह उसी तीव्रता से रही है। विश्वसनीय जानकारी के अनुसार लाहौर में एक एयर डिफेंस सिस्टम को निष्क्रिय कर दिया गया है।”

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात हुई प्रेस वार्ता में भारत ने अपनी प्रतिक्रिया को संतुलित बताया था। भारत ने बताया था कि पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया है। साथ ही दोहराया गया कि भारत में किसी भी सैन्य लक्ष्य पर हमले का उचित जबाव दिया जाएगा। 7-8 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत में स्थित कई सैन्य ठिकानों जैसे अवंतीपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला करने का प्रयास किया। इन हमलों को वायु रक्षा प्रणालियों द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया। इन हमलों का मलबा कई स्थानों से बरामद हुआ, जो पाकिस्तानी हमलों का प्रमाण है।”

read more:  Operation Sindoor Live Update: पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी से मिले आर्मी चीफ, पीएम आवास पर हुई दोनों की मुलाकात

प्रेस को संबोधित कर रहे विदेश सचिव विक्रम मिसरी की बड़ी बातें

– संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा समिति में प्रेस वक्तव्य के दौरान पाकिस्तान ने टीआरएफ को मेंशन करने का विरोध किया था
– कुछ घंटों बाद ही टीआरएफ ने खुद से स्वीकार कर लिया था हमला
– हम सटीक, लक्षित अभियान कर रहे हैं, कोई सैन्य अड्डों को हिट नहीं कर रहे- विकास मिसरी, सचिव, एमईए
– पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र है, कई सारे सुबूत इस ओर इशारा कर रहे हैं
– पाकिस्तान ने आतंकवादी साजिद मीर को मरा बता दिया था, बाद में वह जिंदा पाया गया
– पाकिस्तानी रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री ने माना है उनका आतंकी संगठनों से क्या रिश्ता है
– पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय निरपेक्ष जांच की मांग की थी, लेकिन पाकिस्तान का ट्रैक रिकॉर्ड भरोसे लायक नहीं
– मुंबई हमलों से लेकर पठानकोट तक में कंक्रीट सूबुत दिए थे, पाकिस्तान ने जांच भी नहीं की
– जांच, निरपेक्ष जांच आदि सब पाकिस्तान की मुद्दे को भटकाने की बातें हैं
– पाकिस्तान के किसी नागरिक को भारतीय सेना ने नहीं मारा
– आतंकवादी मारे गए हैं, जिनके जनाजे की तस्वीरें सब कुछ कह रही हैं
– जनाजे में दिख रहे मृतक सिविलियन नहीं आतंकवादी हैं
– पाकिस्तान इसे धार्मिक स्ट्राइक बता रहा है, जो कि सर्वथा गलत है
– यह विशुद्ध सीमा पार आतंक पर की गई कार्रवाई है
– भारत में सभी धर्मों को लेकर समानता से रहते हैं
– पाकिस्तान भारत के अंदर धार्मिक आधार पर भेद पैदा करने की कोशिश कर रहा है
– भारत झेलम-नीलम बांध को लक्षित नहीं कर रहा, यह पाकिस्तान की फैलाई अफवाह है
– भारत सिर्फ और सिर्फ आतंकी अड्डों को लक्षित कर रहा है
– सिंधु जल समझौता से जुड़ी कुछ अफवाहें हैं
– डेढ़-दो साल से भारत पाकिस्तान से वार्ता में है, इस संधि में समयानुसार बदलाव के लिए
– भारत पर पाकिस्तान युद्ध थोपता रहा तब भी इस संधि का भारत ने सम्मान किया
– भारत के हर प्रोजेक्ट में पाकिस्तान टांग अड़ाता रहा है
– भारत संधि में अपने विधिक अधिकारों का ही प्परयोग कर रहा है
– विदेश मंत्रालय और सेना समय-समय पर सूचना देती रहेगी
– सैन्य ऑपरेशन की गोपनीयता से जुड़ी कोई सूचना नहीं दी जा सकती
– भारतीय-पाकिस्तानी सुरक्षा सलाहकारों की कोई बात नहीं हुई
– पाकिस्तान का झूठ का रिश्ता पुराना है, 1947 के हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली थी
– पाकिस्तान का चरित्र झूठ बोलने, मिसगाइड करने का है
– विश्व के अनेक देशों के संपर्क में हैं, हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री बातचीत में हैं
– मोटामटी दुनिया की बिरादरी ने पहलगाम हमले की निंदा की है।

read more:  भारतीय कृषि को आर्थिक रूप से लाभप्रद बनाने के लिए समाधान खोजने की जरूरत: गडकरी

22 अप्रैल को पहलगाम में क्या हुआ था और इसकी जिम्मेदारी किसने ली?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक आतंकवादी हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (TRF) नामक आतंकवादी संगठन ने ली थी। भारत का मानना है कि इस हमले की जड़ें पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क में हैं।

'ऑपरेशन सिंदूर' क्या है और इसका उद्देश्य क्या था?

‘ऑपरेशन सिंदूर’ भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी बुनियादी ढांचे के खिलाफ किया गया एक संयमित सैन्य जवाबी हमला था। इसका उद्देश्य केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाना था, न कि पाकिस्तानी सेना को।

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह क्या है?

तनाव की मुख्य वजहें हैं: पहलगाम हमला पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) पर अकारण गोलीबारी और मोर्टार/आर्टिलरी का प्रयोग पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल हमलों का प्रयास सिंधु जल संधि में पाकिस्तान की अड़चनें पाकिस्तान का UNSC में TRF जैसे संगठनों की भूमिका पर पर्दा डालना

भारत की प्रतिक्रिया क्या रही है और क्या वह सैन्य बढ़त की ओर इशारा करती है?

भारत की प्रतिक्रिया अब तक संयमित, संतुलित और रक्षा-उन्मुख रही है। भारत ने केवल आतंकवादी बुनियादों पर हमला किया और पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को नहीं छुआ, लेकिन यह स्पष्ट किया कि भारत पर हमला हुआ तो जवाब मिलेगा।