CG News: ट्रक पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत 29 घायल, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख

4 villagers died and 29 injured due to truck overturning: बता दें कि बस्तर जिले के दरभा में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई और 29 से ज्यादा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।

CG News: ट्रक पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत 29 घायल, सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा दुख

4 villagers died and 29 injured due to truck overturning, image source: ibc24

Modified Date: December 21, 2024 / 09:04 pm IST
Published Date: December 21, 2024 9:04 pm IST

जगदलपुर: 4 villagers died and 29 injured due to truck overturning, बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में 29 लोगों के घायल होने की खबर भी सामने आयी है। इस घटना पर सीएम विष्णु देव साय ने ट्वीट कर गहरा दुख जताया है।

सीएम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है कि ”बस्तर जिले में चांदामेटा से कोलेंग के बीच मिनी ट्रक के पलटने से 4 ग्रामीणों के निधन और 29 लोगों के घायल होने की खबर हृदय विदारक है। जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।”

read more:  अमित शाह ने बैंकों से पूर्वोत्तर के लिए अलग वित्तीय दिशानिर्देश तैयार करने को कहा

 ⁠

सीएम ने आगे लिखा ​है कि ”ऐसी घटनाएं मन को विचलित करती हैं, मेरा आप सभी से आग्रह है कि सड़कों पर यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें। जिंदगी अमूल्य है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति व घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।”

read more:  प्रधानमंत्री मोदी ने रामायण, महाभारत के अरबी अनुवादक और प्रकाशक की सराहना की

साप्ताहिक बाजार जाते समय हुआ हादसा

बता दें कि बस्तर जिले के दरभा में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई और 29 से ज्यादा घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल ग्रामीणों को एंबुलेंस की मदद से डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया गया है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोलेंग गांव में साप्ताहिक बाजार लगा था। ग्रामीण रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने मिनी ट्रक पर सवार होकर चांदामेटा से कोलेंग बाजार जा रहे थे। रास्ते में घाट के पास मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 4 ग्रामीणों की मौत हो गयी। मृतकों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि चांदामेटा और कोलेंग गांव के बीच सड़क हादसे की सूचना मिली थी। दरभा पुलिस हादसे की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मिनी ट्रक पर बड़ी संख्या में ग्रामीण सवार थे। रास्ते में तेज रफ्तार मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। मृतकों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com