Bastar news: किसानों की जेब ढीली कर रहे व्यापारी, कार्यवाही के नाम पर कृषि विभाग कर रहा ऐसे काम

किसानों की जेब ढीली कर रहे व्यापारी, कार्यवाही के नाम पर कृषि विभाग कर रहा ऐसे काम Traders are loosening the pockets of farmers

Bastar news: किसानों की जेब ढीली कर रहे व्यापारी, कार्यवाही के नाम पर कृषि विभाग कर रहा ऐसे काम

Agriculture Department is taking formalities in the name of action on selling fertilizers and seeds at high prices

Modified Date: May 17, 2023 / 02:43 pm IST
Published Date: May 17, 2023 2:42 pm IST

Traders selling fertilizers and seeds to farmers at high prices: बस्तर। जिले में किसानों को ऊंचे दाम पर खाद और बीज बेचने के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। बावजूद इसके कृषि विभाग कार्यवाही के नाम पर केवल औपचारिकता निभाता रहता है। इसी वजह से व्यापारियों के हौसले बुलंद हैं और नियमों को ताक में रखकर व्यापारी किसानों की जेब ढीली करते रहते हैं।

read more: ‘फोन पर अश्लील बातें और गंदी तस्वीरें भेजते हैं सर..’ महिला खिलाड़ियों ने छग कराटे एसोसिएशन अध्यक्ष पर लगाए गंभीर आरोप 

आलम यह है कि बिना लाइसेंस ह रेट से ज्यादा रेट पर खाद बेचने के बाद भी व्यापारी 5 से ₹25000 जुर्माना पटाकर बिना किसी डर से अपनी मर्जी से फिर व्यापार करने में जुड़ जाते हैं, जब तक कि दोबारा विभाग छापामार कार्रवाई न करें। हाल ही में कृषि विभाग के अधिकारियों ने करीब 50 टन खाद की जप्त करते हुए आगे की कार्यवाही को लेकर 6 मामले कलेक्टर कोर्ट में दायर किए थे, जहां सुनवाई के बाद व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर केवल पांच ₹5000 का जुर्माना लगाया गया।

read more: आज तक नहीं देखा होगा ऐसा दूल्हा, अपनी ही शादी में किया ऐसा काम, सुनकर रह जाएंगे हैरान 

वर्ष 2021-22 में जहां 3 कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों ने 40 टन खाद की जब्ती करने के बाद मामले को कलेक्टर न्यायालय में भेजा वहां अब तक केवल 2 मामलों में सुनवाई की गई है। वर्ष 2022 में तीन व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 5 टन से ज्यादा खाद की जब्ती करने के लिए मामला दायर किया गया है, जिसकी सुनवाई अभी होनी बाकी है। इतना ही नहीं बीज कारोबार करने वाले जिन कारोबारियों का लाइसेंस डीडीए ने निरस्त किया उसे ज्वाइन डायरेक्टर ने बहाल कर दिया। इससे यह पता चलता है कि व्यापारियों पर कार्रवाई को लेकर विभाग में भी समन्वय नहीं है और प्रकरण बनाते वक्त इस मामले में लापरवाही बरती जाती है। IBC24 से नरेश मिश्रा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

 


लेखक के बारे में