Black marketing of fertilizers in Jagdalpur

Jadgalpur News: नमक की आड़ में हो रही थी खाद की काला बाजारी, जगदलपुर से आए दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Edited By :   Modified Date:  July 15, 2023 / 03:49 PM IST, Published Date : July 15, 2023/3:45 am IST

जगदलपुर: Black marketing of fertilizers in Jagdalpur केंद्र और राज्य की सरकारें किसानों की बेहतरी की बातें जरूर कर रही हैं, लेकिन किसानों के हालात इस बात से समझे जा सकते हैं कि बस्तर जैसे इलाके में खाद की कालाबाजारी किस कदर हावी है। हाल ही में पुलिस द्वारा राजस्थान से ट्रक में खाद भरकर जगदलपुर से आए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों ही युवक नमक परिवहन के बल पर खाद लेकर जगदलपुर पहुंचे थे और इसे किसानों को उचित दाम पर बेचने की तैयारी में थे इससे पहले भी स्थानीय दुकानदार खरीफ के सीजन में किसानों को समय पर सरकारी खाद उपलब्ध नहीं हो पाने का फायदा उठाते हुए मुनाफाखोरी के मामले में कई बार जांच में चयनित किए गए हैं।

Chattarpur News: बारिश के दिनों में भी सूखे से परेशान है ये गांव, गर्मी-धूप-उमस की वजह से बढ़ा कंजक्टिवाइटिस संक्रमण

Black marketing of fertilizers in Jagdalpur बावजूद इसके सिलसिला थम नहीं रहा है। दरअसल पर्याप्त मात्रा में पोटाशम, यूरिया उपलब्ध नहीं होने की वजह से किसान निजी दुकानदारों से ऊंचे दाम पर इन्हें लेने के लिए मजबूर होते हैं। पिछले कुछ सालों में बस्तर में खेती का रकबा बढ़ा है इस वजह से खाद का बड़ा खेल और बड़ा होता जा रहा है। पकड़े गए दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वे खाद राजस्थान से लाकर जगदलपुर में बेच चुके हैं। फिलहाल सवा पांच लाख कीमत की खाद इन दोनों के पास से बरामद की गई है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक