Chattarpur News: बारिश के दिनों में भी सूखे से परेशान है ये गांव, गर्मी-धूप-उमस की वजह से बढ़ा कंजक्टिवाइटिस संक्रमण
Chattarpur News: बारिश के दिनों में भी सूखे से परेशान है ये गांव, गर्मी-धूप-उमस की वजह से बढ़ा कंजक्टिवाइटिस संक्रमणHeat and humidity due to no rain in Chhatarpur
Heat and humidity due to no rain in Chhatarpur
छतरपुर : Heat and humidity due to no rain in Chhatarpur एक तरफ देश भर में बारिश के कोहराम की तस्वीरें अलग–अलग राज्यों से आ रही है तो इस बीच बुन्देलखण्ड में बारिश न होने की वजह से लगातार भीषण गर्मी धूप, उमस और नमी के कारण बुंदेलखंड के छतरपुर जिले सहित आसपास के इलाकों में कंजक्टिवाइटिस संक्रमण दिनों-दिन अपने पैर पसार रहा है। इस संक्रमण के कारण आंखो में लालीमा, खुजली, आंखो में कीचड़ आना आता है।
इस संक्रमण से स्कूली बच्चे या अन्य बच्चे अत्यधिक मात्रा में ग्रसित है। दिनों-दिन जिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या बड़ रही है। पहले रोजाना 100_150 मरीज पहुंचते थे मगर आज रोजाना 250–300 मरीज संक्रमण से ग्रसित पहुंच रहें हैं, जिनकी कुल संख्या 500 से ऊपर निकल चुकी है और उजाला ओपीडी में कुल मरीजों का लगभग 70% हिस्सा केवल इसी रोग से पीड़ित मरीजों का है।
Heat and humidity due to no rain in Chhatarpur वहीं जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कंजक्टिवाइटिस संक्रमण के मरीज अत्याधिक जिला अस्पताल पहुंच रहें हैं जिनमे स्कूली बच्चों की संख्या ज्यादा है। वैसे तो हर उम्र के लोग पहुंच रहें लेकिन बच्चे ज्यादा है। वहीं डॉक्टरों ने अपील की अगर स्कूली बच्चों को कंजक्टिवाइटिस संक्रमण है तो एक दो दिनों तक बच्चे स्कूल न भेजे, क्योंकि ये संक्रमण अन्य बच्चों में न फैले, क्योंकि एक दूसरे के छूने से ये तेजी से फैलता है जिन भी बच्चों को आंखो में लालीमा हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं और साफ हाथों से दवा डाले अन्य बच्चों से दूर रखें।

Facebook



