Chattisgarh Naxal News : बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में पुलिस की सतर्कता बढ़ी, विशेष उपकरणों के साथ सर्च ऑपरेशन, सामने आई तस्वीरें
बस्तर में नक्सल ऑपरेशन में पुलिस की सतर्कता बढ़ी..Chattisgarh Naxal News: Police vigilance increased in Naxal operation in Bastar
Chattisgarh Naxal News: Image Source - IBC24
- नक्सल प्रभावित इलाकों में बढ़ी सतर्कता,
- जवानों की सुरक्षा पर विशेष फोकस,
- आईईडी से बचाव के लिए विशेष रणनीति,
बस्तर : Chattisgarh Naxal News : नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार पुलिस को सफलता मिलने के बाद अब जवानों की सुरक्षित वापसी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनवरी महीने में बीजापुर में हुए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों की शहादत के बाद पुलिस ने सतर्कता और बढ़ा दी है।
Chattisgarh Naxal News : नक्सलियों द्वारा सड़कों और जंगलों में लगाए गए आईईडी को रिकवर करने और निष्क्रिय करने के लिए पुलिस ने कई सुरक्षा के लिए डी-माइनिंग टीमों की तैनाती, सड़कों पर ट्रैक्टर चलाकर आईईडी के तारों की तलाश, कच्ची और संदिग्ध जगहों पर विशेष जांच अभियान के तहत उपाय किये जा रहे है।
Chattisgarh Naxal News : सुरक्षा बलों ने नई रणनीति के तहत सड़कों के शोल्डर पर ट्रैक्टर चलाकर उन इलाकों की जांच शुरू की है, जहां नक्सली आईईडी लगाने की कोशिश करते हैं। ये ट्रैक्टर कच्ची जमीन में दबे हुए तारों और विस्फोटकों का पता लगाने में मदद कर रहे हैं। बस्तर में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य जवानों की सुरक्षा को प्राथमिकता देना और नक्सल गतिविधियों को पूरी तरह खत्म करना है।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



