Bastar news: आदिवासी महिला के शव दफनाने को लेकर दो सामुदायों के बीच झड़प, बीजेपी लगा रही ऐसे आरोप
आदिवासी महिला के शव दफनाने को लेकर दो सामुदायों के बीच झड़प, बीजेपी लगा रही ऐसे आरोप Clash between two communities over burial of tribal woman's body
Clash between two communities over burial of tribal woman's body
बस्तर। जिले के तोकापाल विकासखंड के भेजरिपदर गांव में ईसाई समुदाय की महिला को दफनाने को लेकर आदिवासी और ईसाई समुदाय के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इस मामले में दोनों समुदाय के बीच हुई झड़प और मारपीट की बात सामने आई है।
Read more: गांव में फैली दहशत, घर से बाहर पांव रखने को कांप रहे ग्रामीण..! जानिए वजह
भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि बाहर से आए लोगों ने स्थानीय आदिवासियों के साथ मारपीट की और तीन सिरहा जो पूजा करते है उन्हें मारा गया। ईसाई मिशनरी के लोगों ने मारपीट में 3 लोग जो आदिवासी समुदाय के पुजारी हैं वे घायल भी हुए हैं।
Read more: शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही..! 3 साल से प्राथमिक शाला में लगा ताला, फिर भी वेतन ले रहे शिक्षक
भारतीय जनता पार्टी ने इन सभी का नाम भी उजागर किया है। गांव में अभी तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं गांव के लोग दफन किए गए शव को बाहर निकालने और दोषियों को 12 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

Facebook



