Holi Train Cancelled News: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, टिकट बुक कराने वाले लोग रहें अलर्ट

रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका...Holi Train Cancelled News: Railways gave a big shock to the passengers, passenger trains will not run

Holi Train Cancelled News: रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन, टिकट बुक कराने वाले लोग रहें अलर्ट

Holi Train Cancelled News | Image Source | IBC24


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: March 5, 2025 / 12:40 pm IST
Published Date: March 5, 2025 12:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रेलवे ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका,
  • होली में 9 दिनों के लिए नहीं चलेगी यात्री ट्रेन,
  • विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर ट्रेन 7 से 16 मार्च तक के लिए किया गया रद्द ,

जगदलपुर: Holi Train Cancelled News: जहां पूरे देश में होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे द्वारा 900 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है वहीं बस्तर में यात्री ट्रेनों का संचालन 9 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। जगदलपुर से किरंदुल रेलखंड पर ट्रैक दोहरीकरण और सुरक्षा कार्यों के कारण 7 मार्च से 16 मार्च तक यात्री सेवाएं बाधित रहेंगी।

Read More : Gaurav Tourist Train In MP: तीर्थयात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, गौरव पर्यटक ट्रेन से इन तीर्थस्थानों का कर सकेंगे दर्शन, जानें बुकिंग, रूट और किराया

Holi Train Cancelled News: रेलवे द्वारा जारी सूचना के अनुसार, विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर और नाइट एक्सप्रेस का संचालन केवल दंतेवाड़ा से विशाखापट्टनम के बीच ही किया जाएगा। दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच इन ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। किरंदुल और बचेली स्टेशन यार्ड के रिमॉडलिंग और सिग्नल सिस्टम अपग्रेडेशन के लिए यह निर्णय लिया गया है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इस निर्णय को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

 ⁠

Read More : MP CG IT Raid News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश, इन 10 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच में मिले कई अहम सबूत

Holi Train Cancelled News: होली के त्यौहार के दौरान जब प्रवासी मजदूर और अन्य यात्री अपने घर जाना चाहते हैं, तब इस तरह की असुविधा से वे प्रभावित होंगे। यह पहली बार नहीं है, पिछले एक वर्ष में 10 से अधिक बार इस तरह के प्रतिबंध यात्रियों पर लगाए गए हैं। रेल प्रशासन द्वारा समय पर सूचना नहीं देने की भी यात्रियों ने आलोचना की है। बस्तर क्षेत्र में लंबे समय से ट्रैक और स्टेशन अपग्रेडेशन की योजनाएँ लंबित थीं, जिन्हें अब होली के दौरान पूरा करने का निर्णय लिया गया है। जबकि देश के अन्य हिस्सों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, बस्तर के यात्रियों को यात्रा प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।