बस्तर : रेंज के सभी जिलों में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। माओवादियों के बहिष्कार की घोषणा के बावजूद शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस के विभिन्न आयोजन किए गए। (Independence Day In Bastar) स्वतंत्रता दिवस उन इलाको में भी शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया जहाँ दशकों तक नक्सलवाद का प्रभाव रहा। यहां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सरकारी भवनों में ध्वजारोहण करने के साथ ही गांव-गांव में तिरंगा फहराया गया।
सन्नी देओल के बाद अब सलमान खान पाकिस्तान की धरती पर मचाएंगे तहलका, जानें क्या है प्लान
दरअसल दक्षिण बस्तर के ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां झंडा फहराना चुनौतीपूर्ण रहता है। लेकिन इस बार यहां बल की मौजूदगी में भयमुक्त वातावरण में ग्रामीणों ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया और जन गण मन गाया।
‘पीएम मोदी ने लाल किले से अपना विदाई भाषण दिया’…! AAP नेता ने साधा निशाना
गौरतलब है कि साल 2016 से लगातार माओवादियों के प्रभाव से संबंधित क्षेत्र कम हो रहे हैं। बीते 3 वर्षों में ही पुलिस ने 500 स्क्वायर किलोमीटर के क्षेत्र से माओवादियों का दबदबा कम किया है। भित्री इलाकों में सड़कें और विकास योजनाओं के पहुंचने से ग्रामीण भी मुख्यधारा से जुड़कर सहज महसूस कर रहे हैं। (Independence Day In Bastar) वे राष्ट्रीय पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि बस्तर में शांतिपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। माओवादियों के नापाक मंसूबो को कामयाब होने नहीं दिया गया।