Lala Jagdalpuri Library: अश्लील साइट देखने में हो रहा ग्रंथालय की वाई-फाई का इस्तेमाल ! कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम

Lala Jagdalpuri Library: अश्लील साइट देखने में हो रहा ग्रंथालय की वाई-फाई का इस्तेमाल ! कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम

Lala Jagdalpuri Library: अश्लील साइट देखने में हो रहा ग्रंथालय की वाई-फाई का इस्तेमाल ! कलेक्टर ने उठाया सख्त कदम

Lala Jagdalpuri Library


Reported By: Naresh Mishra,
Modified Date: December 14, 2023 / 03:46 pm IST
Published Date: December 14, 2023 3:09 pm IST

जगदलपुर।Lala Jagdalpuri Library:  युवाओं के लिए लाला जगदलपुरी ग्रंथालय की सुविधा काफी उपयोगी साबित हो रही है, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे युवा भी यहां पहुंच रहे थे जो नि:शुल्क मिल रहे वाई-फाई डाटा का इस्तेमाल अश्लील साइट के सर्च पर खर्च कर रहे थे। प्रशासन को इस बात की भनक लगी तब वाई-फाई सुविधा कुछ समय के लिए बंद कर दी गई इसका विरोध होने के बाद दोबारा इसे शुरू किया गया है। साथ ही फायरवॉल प्रोटक्शन सिस्टम भी चालू किया गया है। इसके अलावा लाइब्रेरी में व्यवस्थाएं भी थी इससे पहले यहां फ्री वाई-फाई सुविधा निजी व्यक्ति के नाम पर थी। फिलहाल इसे ग्रंथालय के नोडल के नाम पर शिफ्ट किया गया है।

Read More: Groom Shocked on Suhagrat: सुहागरात पर दुल्हन ने खुद खोल दिए अपने पोल, सुनकर सन्न रह गया दूल्हा, कहा- कोशिश भी मत करना मेरे साथ…

कलेक्टर ने की डाटा ट्रैफिक की जांच

 ⁠

Lala Jagdalpuri Library:  लाइब्रेरी संचालन की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए बस्तर कलेक्टर ने निर्देशित किया है। जानकारी के मुताबिक तकनीकी विशेषज्ञ होने की वजह से बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने लाइब्रेरी की शिकायत मिलने पर दिन और रात दोनों के समय में डाटा ट्रैफिक की जांच खुद की और तब इस बात का खुलासा हुआ कि ज्यादातर लोग सोशल मीडिया और अश्लील साइट पर समय बिता रहे हैं, जबकि ग्रंथालय का डाटा युवाओं को पढ़ने के लिए नेट पर उपलब्ध विभिन्न डाटा एक्सेस करने की सुविधा के लिए दिया गया है। बड़ी संख्या में युवा इसका फायदा भी उठा रहे हैं, लेकिन इसके दुरुपयोग की शिकायत को रोकने के लिए अब फायरवॉल सिस्टम काम करेगा।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में