Suhagrat ke baad Private Part khojane laga dulha
कानपुर: Groom Shocked on Suhagrat देवउठनी एकादशी के बाद से पूरे भारत में शादी ब्याह का सीजन शुरू हो चुका है। गांव, गली मोहल्ले से लेकर शहरों तक शहनाइयों और ढोल नगाड़ों की गूंज सुनाई देने लगी है। वहीं दूसरी ओर शादियों से जुड़े कई मजेदार किस्से भी सामने आ रहे हैं तो कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आ रही है जो दिल दहला देने वाली है। ऐसा ही एक मामला कानपुर से सामने आया है, जहां सुहागरात पर ही दूल्हे के अरमानों पर पानी फिर गया।
Groom Shocked on Suhagrat मिली जानकारी के अनुसार मामला अनवरगंज थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली आयुष खेमका की शादी शहर के ही एक व्यापारी की बेटी से तय हुआ था। तय तिथि के अनुसार दानों की शादी 26 नवंबर 2021 को हो गई। बताया गया कि दोनों की शादी में करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं। बारात हवाई जहाज से गोवा गई। आलीशान रिसॉर्ट में मेहमान ठहरे, जहां दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरे लिए। यहां तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन मामला सुहागरात में बिगड़ गया।
बताया गया कि शादी के तुरंत बाद भी दुल्हन ने आयुष को बता दिया कि वो किसी और से प्यार करती है और उसकी दुल्हन बनकर नहीं रह सकती। आयुष की मानें तो उसने इस बात को हल्के में लिया और बातचीत कर मामला सुलझाने की सोची और घर वालों को भी इसकी जानकारी नहीं दी। लेकिन मामला तब गंभीर हो गया जब सुहागरात की सेज पर दुल्हन बिदक गई और उसने आत्महत्या की धमकी दे डाली।
आयुष ने बताया कि दूल्हन ने कह दिया कि वो अपने शरीर को हाथ नहीं लगाने देगी और मेरी पत्नी बनकर नहीं रहेगी। लेकिन जब मैंने विरोध किया तो वो आत्महत्या की धमकी देने लगी। बाद में अपने मामा और परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने मेरे साथ मारपीट की। साथ ही घर से जेवर आदि उठा ले गए। अंतत: बात थाने तक पहुंच गई और जमकर बवाल हुआ। दुल्हन ने भी ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है।
इसको लेकर आयुष ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं लिया, क्योंकि, आयुष की पत्नी के मामा शहर के नामी व्यापारी हैं। उल्टे केस के विवेचक द्वारा सीसीटीवी आदि के सबूत गायब कर दिए और गलत बयान लिखकर एफआर (फाइनल रिपोर्ट) लगा दी गई। इस पर आयुष ने फिर से कोर्ट में अपील की। अब कोर्ट ने केस की पुनर्विवेचना का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद डीसीपी सेंट्रल ने जांच एसीपी अनवरगंज को सौंप दी है।
वहीं, इस मामले में आयुष की पत्नी के पक्ष से कोई बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन अपनी शिकायत में उन्होंने आयुष और उसके घरवालों पर दहेज प्रथा, प्रताड़ना, मारपीट, धमकी देने जैसे गंभीर मामलों में केस दर्ज करवाया है। पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है। करीब दो साल से कानपुर की इस हाई प्रोफाइल शादी का मामला कोर्ट-कचहरी के चक्कर में उलझा हुआ है।