Narayanpur Tiger Video: मां का हौसला देख बाघ हट गया पीछे, अपने बच्चों को बचाने बाघ से भिड़ गई मादा भालू, सामने आया वीडियो

Narayanpur Tiger Video: मां का हौसला देख बाघ हट गया पीछे, अपने बच्चों को बचाने बाघ से भिड़ गई मादा भालू, सामने आया वीडियो

Narayanpur Tiger Video: मां का हौसला देख बाघ हट गया पीछे, अपने बच्चों को बचाने बाघ से भिड़ गई मादा भालू / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अबूझमाड़ के जंगल में पहली बार बाघ की मौजूदगी का वीडियो सामने आया
  • मादा भालू अपने शावक की रक्षा के लिए बाघ से भिड़ गई
  • नक्सलियों के सफाए के बाद आम लोग जंगलों तक पहुंचने लगे हैं

जगदलपुर: Narayanpur Tiger Video छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली अब अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शा​ह के निर्देश पर नक्सलियों का सफाया लगातार जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1000 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। वहीं, नक्सलियों का डर खत्म होने के बाद अब लोग जंगल तक पहुंचने लगे हैं। अबूझमाड़ के जंगल में पहुंचे लोगों ने एक ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: Sherlyn Chopra Bold Look: बिकनी पहन Sherlyn Chopra ने दिखाया बोल्ड अवतार, सेक्सी तस्वीरें देख फैंस भी हुए मदहोश 

Narayanpur Tiger Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ सड़क के बीचोबीच बैठा हुआ है और इस रास्ते से मादा भालू अपने शावक के साथ जा रही थी। सामने बाघ को देखकर खतरे को भांपते हुए मादा भालू बाघ से लड़ने के लिए आक्रमक होती है कि कहीं बाघ उसके शावक को नुकसान ना पहुंचाएं। फिर हमले से घबराया बाघ आखिरकार पीछे हट जाता है और जंगलों में भाग जाता है।

तेजी से वायरल हो रहे को लेकर इस बात की चर्चा थी कि यह वीडियो ताडोबा रिज़र्व महाराष्ट्र का है लेकिन छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस पोस्ट कर इसे अबूझमाड़ का बताया है। नारायणपुर वन विभाग इस मामले में टीम बनाकर बाघ की मौजूदगी की जांच करने की बात कह रहा है। लंबे समय के बाद अबूझमाड़ के क्षेत्र में बाघ के होने की जानकारी मिली है यह वीडियो अबुझमाड़ के पंगुड़ का बताया जा रहा है।

Read More: Apara Ekadashi 2025: अपरा एकादशी के व्रत से मिलती है सभी पापों से मुक्ति, जानें व्रत रखने से पहले किन बातों का रखें ध्यान 

 

अबूझमाड़ के जंगल में बाघ का वीडियो कहाँ रिकॉर्ड हुआ?

वायरल वीडियो अबूझमाड़ के पंगुड़ क्षेत्र में रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है।

क्या अबूझमाड़ में बाघ की मौजूदगी पहले भी देखी गई थी?

अबूझमाड़ में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि बहुत समय बाद हुई है। यह पहली बार है जब वीडियो के माध्यम से प्रमाण सामने आया है।

क्या बाघ और मादा भालू के बीच भिड़ंत हुई?

हां, बाघ और मादा भालू के बीच टकराव की स्थिति बनी, लेकिन भालू के आक्रामक होने पर बाघ पीछे हट गया।

क्या यह वीडियो ताडोबा टाइगर रिजर्व का है?

शुरू में ऐसा दावा किया गया, लेकिन वन मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो अबूझमाड़ का है।

अबूझमाड़ में बाघ के वीडियो को लेकर वन विभाग ने क्या कदम उठाए हैं?

नारायणपुर वन विभाग ने बाघ की मौजूदगी की जांच के लिए टीम गठित की है जो पूरे क्षेत्र में मॉनिटरिंग कर रही है।