Reported By: Naresh Mishra
,Narayanpur Tiger Video: मां का हौसला देख बाघ हट गया पीछे, अपने बच्चों को बचाने बाघ से भिड़ गई मादा भालू / Image Source: IBC24
जगदलपुर: Narayanpur Tiger Video छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र बस्तर में आतंक का पर्याय बन चुके नक्सली अब अपने अंतिम दिन गिन रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर नक्सलियों का सफाया लगातार जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1000 से अधिक नक्सली मारे गए हैं। वहीं, नक्सलियों का डर खत्म होने के बाद अब लोग जंगल तक पहुंचने लगे हैं। अबूझमाड़ के जंगल में पहुंचे लोगों ने एक ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Narayanpur Tiger Video सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाघ सड़क के बीचोबीच बैठा हुआ है और इस रास्ते से मादा भालू अपने शावक के साथ जा रही थी। सामने बाघ को देखकर खतरे को भांपते हुए मादा भालू बाघ से लड़ने के लिए आक्रमक होती है कि कहीं बाघ उसके शावक को नुकसान ना पहुंचाएं। फिर हमले से घबराया बाघ आखिरकार पीछे हट जाता है और जंगलों में भाग जाता है।
तेजी से वायरल हो रहे को लेकर इस बात की चर्चा थी कि यह वीडियो ताडोबा रिज़र्व महाराष्ट्र का है लेकिन छत्तीसगढ़ के वन मंत्री केदार कश्यप ने इस पोस्ट कर इसे अबूझमाड़ का बताया है। नारायणपुर वन विभाग इस मामले में टीम बनाकर बाघ की मौजूदगी की जांच करने की बात कह रहा है। लंबे समय के बाद अबूझमाड़ के क्षेत्र में बाघ के होने की जानकारी मिली है यह वीडियो अबुझमाड़ के पंगुड़ का बताया जा रहा है।
अबूझमाड़ वन क्षेत्र में मादा भालू और बाघ के बीच संघर्ष का रोमांचक वीडियो वायरल हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के बीचोंबीच बैठे बाघ से मादा भालू अपने शावकों की सुरक्षा के लिए भिड़ जाती है।
बाघ के हमले के डर से आक्रामक हुई मादा भालू के साहस से घबराया बाघ… pic.twitter.com/wDrW2EjhUV — IBC24 News (@IBC24News) May 19, 2025