NMDC Nagarnar Steel Plant: प्लांट शुरु करने से पहले बेचने की तैयारी! NMDC के डीमर्जर फैसले को लेकर इन लोगों ने कही ये बात
NMDC Nagarnar Steel Plant demerger, the central Government Issue Order to make Demerger Nagarnar steel plant
NMDC Nagarnar Steel Planजगदलपुर: बस्तर में औद्योगिक क्रांति का सूत्रपात नगरनार एनएमडीसी के स्टील प्लांट शुरू होने से किया जा रहा है। जल्द ही यह प्लांट अपना उत्पादन शुरू कर देगा। लेकिन इससे पहले ही इसके डीमर्जर की घोषणा ने स्थानीय लोगों को नाराज कर दिया है। प्लांट में काम करने वाले श्रमिक एवं भूमि प्रभावितों के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी एनएमडीसी के इस फैसले का विरोध किया है। लंबे समय से श्रमिक संगठन भी डीमर्जर की प्रक्रिया का विरोध करते हुए आरोप लगाते रहे हैं, कि केंद्र सरकार एनएमडीसी के इकलौते स्टील प्लांट को शुरू होने से पहले ही बेचने की तैयारी कर रही है।
Read More: Gas being very expensive: गैस बहुत महंगी होने से फिर होगी कोयले की वापसी, वित्त मंत्री सीतारमण का बड़ा बयान
डीमर्ज करने पर NMDC Steel Plant होगा नाम
यही वजह है कि इससे अलग से डिमरर्जर कर कंपनी बनाया जा रहा है। सेबी और शेयर होल्डर से सहमति के बाद अब नगरनार स्टील प्लांट राष्ट्रीय खनिज विकास निगम से अलग होकर एनएमडीसी स्टील प्लांट लिमिटेड के नाम से जाना जाएगा। करीब डेढ़ महीने पहले अगस्त में इस प्रक्रिया को मंजूरी मिल गई थी।
केवल बस्तर में ही मौजूद NMDC का एकलौता प्लांट
लेकिन आदेश हाल ही में जारी किया गया है। इससे पहले एनएमडीसी ने 2015 में स्टील प्लांट बनाने के लिए एनएमडीसी स्टील लिमिटेड कंपनी का गठन किया था। जोकि एनएमडीसी की ही सब्सिडरी कंपनी थी। पूरे देश में केवल बस्तर में ही एनएमडीसी ने स्टील प्लांट का निर्माण किया है। जिसे अब अलग कंपनी बनाया जा रहा है प्रबंधन का मानना है कि इससे स्टील प्लांट के विकास और कामकाज में ज्यादा बेहतर प्रबंधन किया जा सकेगा
IBC24 की और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें
Read More: Nikki Tamboli: पर्पल कलर की ब्रालेट पहन निक्की तंबोली ने फिर उड़ाए फैंस के होश

Facebook



