बस्तर में कल 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, पायलट पहुंचे जगदलपुर, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul Gandhi in Bastar : राहुल गांधी कल दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे। राहुल गांधी बस्तर में कल 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद राहुल गांधी कल ही दोपहर 2.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

बस्तर में कल 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, पायलट पहुंचे जगदलपुर, देखें कार्यक्रम का शेड्यूल

Rahul Gandhi in Bastar

Modified Date: April 12, 2024 / 08:21 pm IST
Published Date: April 12, 2024 8:20 pm IST

Rahul Gandhi in Bastar :जगदलपुर। बस्तर में कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की चुनावी सभा है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा की तैयारियों का जायजा लिया है। PCC प्रभारी सचिव सचिन पायलट जगदलपुर पहुंच गए हैं। वे कल राहुल गांधी की सभा में शामिल होंगे। राहुल गांधी कल दोपहर 12.30 बजे जगदलपुर पहुचेंगे। राहुल गांधी बस्तर में कल 1 बजे सभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद राहुल गांधी कल ही दोपहर 2.30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।

इधर सचिन पायलट के एयरपोर्ट पहुंचने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने उनका स्वागत किया है। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है की जज्बाती मुद्दों का जरिए भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है। जबकि 10 साल सत्ता में रहने के दौरान मोदी सरकार महंगाई कम करने में नाकाम रही। इसके साथ ही सचिन पायलट ने प्रदेश में भाजपा की तुलना में ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।

read more:  अदालत ने शहीद की पत्नी को लाभ प्रदान करने को लेकर निर्णय न लेने पर महाराष्ट्र सरकार से नाखुशी जताई

 ⁠

चुनाव के दौरान देश में दबाव की राजनीति?

Rahul Gandhi in Bastar  बता दें की शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी बस्तर नगर पंचायत में चुनावी सभा करने जा रहे हैं। राहुल गांधी के दौरे को देखते हुए सचिन पायलट एक दिन पहले बस्तर पंहुच चुके हैं। मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया। यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सचिन पायलट ने कहा चुनाव के दौरान देश में दबाव की राजनीति हो रही है।

इसे चुनाव आयोग को संज्ञान में लेना चाहिए। उन्होंने कहा देश में दो दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया गया है। इसके साथ ही सचिन पायलट ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं पर कहा हर चुनाव से पहले कुछ कार्यकर्त्ता आते जाते रहते हैं लेकिन इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है।

read more: Lok Sabha Chunav 2024 : देश में सबसे अमीर कैंडिडेट है नकुलनाथ, संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश, इन उम्मीदवारों के पास भी है कुबेर का खजाना


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com