Sensitive area inauguration of hostel building of Koleng
Sensitive area inauguration of hostel building of Koleng: दरभा, बस्तर। क्षेत्र के अति संवेदनशील क्षेत्र कोलेंग के छात्रावास भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बैज व रेखचंद जैन ने करवाया। नए भवन में विद्यार्थियों को प्रवेश एवं नए 100 सीटर छात्रावास का किया शुभारंभ। लंबे समय से यहां के स्थानीय ग्रामीणों की मांग थी, कि गांव में कन्या छात्रावास भवन हो परंतु नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने की वजह से भवन बनाने में काफी दिक्कतें आ रही थी।
Read more: Lormi News: बौखलाए बच्चों ने स्कूल में जड़ा ताला, इन मांगो को लेकर कर रहे धरना प्रदर्शन
यह पहला मौका है कि कोई इतना बड़ा सरकारी भवन इस संवेदनशील क्षेत्र में बना है। छात्राओं को छात्रावास ना होने की स्थिति में 28 किलोमीटर दूर दरभा रहने के लिए जाना होता था कई छात्राएं तो भवन ना होने की स्थिति में आगे की पढ़ाई भी नहीं कर पा रहीं थी। नए भवन मिलने से ग्रामीणों में काफी खुश हैं और छात्राओं के परिजनों में भी हर्ष का माहौल बना हुआ है।
Read more: Janjgir news : नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को बताया संवेदनहीन, नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों का मामला
इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम पंचायतों के ग्राम सरपंच एवं अधिकारी उपस्थित रहे, वहीं जिला के अधिकारियों ने कहा कि छात्राओं की बहू प्रशिक्षित मांगे अब पूर्ण होने जा रही है। इसे छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नया कदम मिलेगा। यह संस्था बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करेगा और उनके शिक्षा में आगे बढ़ने में सहयोग प्रदान करेगा।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें