Jagdalpur News: बिना मशीन के ही चले वजन त्यौहार मनाने, 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच होगा वजन त्यौहार का आयोजन
Jagdalpur News:बिना मशीन के ही चले वजन त्यौहार मनाने, 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच होगा वजन त्यौहार का आयोजनWeight festival will be organized at Anganwadi centers
Weight festival
जगदलपुर: Weight festival जिले में 1 से 13 सितंबर तक वजन त्योहारमनाया जाएगा। वजन त्योहार समुदाय आधारित कार्यक्रम है। इसमें 6 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का वजन लिया जाता है। इसका उद्देश्य कुपोषण के प्रति जागरूक करना है और इसके साथ ही बस्तर में94 हजार बच्चों के बीच कुपोषण की जांच की जाएगी।
Read More: बाजार पहुंची CG की सबसे महंगी सब्जी डेंगुर फूटु, प्रति किलो 800 रुपए है दाम
बता दें कि जगदलपुर जिले में 1 से 13 सितंबर तक वजन त्योहार मनाया जाना है। लेकिन इस वजन त्योहार के लिए बिना किसी तैयारी के इस त्यौहार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश दिए जा चुके हैं। जिले की अधिकांश केन्द्रों में वजन मशीन ही नहीं है। या तो खराब स्थिति में रखी हुई है। ये अधिकारियों की लापरवाही को बताता है कि किस तरह आंगनबाड़ी केंद्रों में किस तरह से लापरवाही की जा रही है।
Weight festival दरअसल, बस्तर जिले में मनाए जा रहे वजन त्योहार के लिए जगदलपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन मशीन ही नहीं है। इसके लिए यहां केंद्र की कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने कई बार विभाग के अधिकारियों से गुहार भी लगा चुकी है। इसके बावजूद यहां वजन मशीन नहीं मिल सकी है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



