Bastar Air Service: बस्तर में कब बहाल होगी हवाई सेवा?.. कलेक्टर ने कहा, अलग-अलग एयरलाइंस से जारी है बातचीत, शासन लेगा निर्णय’

बस्तरवासियों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को नज़रअंदाज किया जा रहा है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हवाई सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Bastar Air Service: बस्तर में कब बहाल होगी हवाई सेवा?.. कलेक्टर ने कहा, अलग-अलग एयरलाइंस से जारी है बातचीत, शासन लेगा निर्णय’

When will air service start in Bastar? || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 3, 2025 / 07:26 am IST
Published Date: June 3, 2025 7:26 am IST
HIGHLIGHTS
  • बस्तर एयर सर्विस शुरू होने से क्षेत्र में आवाजाही आसान होगी और समय की बचत होगी।
  • नई हवाई सेवा से पर्यटन, व्यापार और मेडिकल इमरजेंसी में तेजी से मदद मिलेगी।
  • यह सेवा बस्तर को राजधानी रायपुर से जोड़ते हुए विकास को नई रफ्तार देगी।

When will air service start in Bastar? : जगदलपुर: चार साल पहले 21 सितंबर 2021 को बस्तरवासियों के लिए एक नई उम्मीद के साथ जगदलपुर से राजधानी रायपुर तक हवाई सेवा शुरू हुई थी। यह हवाई सेवा न केवल बस्तर के लोगों को रायपुर से जोड़ने का एक तेज़ और सुविधाजनक तरीका था, बल्कि यह राज्य और देश के अन्य हिस्सों से बस्तर के संपर्क को भी मजबूत करती थी। लेकिन चार साल बाद बस्तरवासियों को एक और निराशा का सामना करना पड़ा। करीब एक साल से अधिक समय से यह हवाई सेवा बंद कर दी गई है और अब बस्तरवासियों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए सिर्फ सड़क मार्ग ही उपलब्ध है, जो अक्सर केशकाल घाट पर जाम और अन्य कठिनाइयों से प्रभावित रहता है। यह समस्या केवल समय की बर्बादी का नहीं है बल्कि बस्तर के व्यापारियों और मरीजों के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। जो व्यापारी रायपुर से व्यापारिक कामों के लिए आना-जाना करते थे अब उन्हें अपनी यात्रा को और लंबा और कठिन बनाना पड़ता है। वहीं जो मरीज बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए रायपुर जाते हैं। उन्हें भी समय की कमी और सड़कों की खराब स्थिति का सामना करना पड़ता है।

Read More: Mohan Cabinet Meeting: पचमढ़ी में मोहन कैबिनेट की बैठक आज, राजा भभूत सिंह की स्मृति में लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले 

When will air service start in Bastar? : बस्तरवासियों का आरोप है कि उनकी समस्याओं को नज़रअंदाज किया जा रहा है जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में हवाई सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उनका कहना है कि बस्तर के विकास के लिए हवाई सेवा का होना बेहद जरूरी है और यह उनकी बुनियादी आवश्यकता बन चुका है। बस्तरवासियों ने राज्य की ट्रिपल इंजन सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने की अपील की है। वे चाहते हैं कि हवाई सेवा फिर से शुरू हो ताकि बस्तर का विकास और लोगों की जरूरतों का समाधान किया जा सके। फिलहाल जिला प्रशासन का कहना है कि वह एलाइंस एयर से बातचीत कर रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही बस्तर से रायपुर के लिए हवाई सेवा फिर से शुरू हो सकती है।

 ⁠


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown