Vegetable Prices Fell: टमाटर के बाद धड़ाम से गिरे सब्जियों के दाम, 100 रुपए में मिल रही थैला भरकर सब्जी

Vegetable Prices Fell: टमाटर के बाद धड़ाम से गिरे सब्जियों के दाम, 100 रुपए में मिल रही थैला भरकर सब्जी

Vegetable Prices Fell: टमाटर के बाद धड़ाम से गिरे सब्जियों के दाम, 100 रुपए में मिल रही थैला भरकर सब्जी

Vegetable Prices Fell/ Image Credit: IBC24


Reported By: Mohan Patel,
Modified Date: March 30, 2025 / 06:11 pm IST
Published Date: March 30, 2025 6:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टमाटर के बाद सब्जी के रेट भी गिरे हैं।
  • इस साल टमाटर की खेती ज्यादा है और उत्पादन ज्यादा होने से रेट में गिरावट आ गया है।
  • 20 रु में 5 से 6 किलो टमाटर बेच रहे हैं।

बेमेतरा। Vegetable Prices Fell: बीते कुछ दिनों से टमाटर के रेट गिरने से किसानों की लागत निकाला भी मुश्किल हो गया था। वहीं अब टमाटर के बाद सब्जी के रेट भी गिरे हैं। सब्जी मंडी में फुटकर व्यापार सहित किसानों ने बताया कि, इस साल टमाटर की खेती ज्यादा है और उत्पादन ज्यादा होने से रेट में गिरावट आ गया है। इस टमाटर की खेती से मजदूर की रोजी सहित गाड़ी भाड़ा नहीं निकल पा रहा है। लगातार टमाटर की आवक की चलते बेमेतरा की सब्जी मंडी में टमाटर की दुर्गति हो गई है ।

Read More: PM Modi cg visit: पीएम ने तय कर दिया विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य ! बोले ‘नववर्ष पर बड़े सपने लेकर आरम्भ हो रही ये यात्रा’ 

बता दें कि, जिले के सबसे बड़ी सब्जी मंडी बेमेतरा में लगता है। काफी पुराना बाजार और सब्जी मंडी है जहां लगभग 14 से 15 अड़तिया की दुकान है जहां देखने को यह मिल रहा है कि, लगभग 1 महीने से टमाटर की बिक्री और रेट में उतार आ गया है जिसके चलते आज सब्जी मंडी में40 से लेकर 70रु100रु तक प्रति कैरेट के हिसाब से बिक रहा है।

 ⁠

Read More: PM Modi CG Visit: छत्तीसगढ़ पहुंचे पीएम मोदी ने की रमन सिंह की तारीफ, बताया परम मित्र 

Vegetable Prices Fell: वहीं चिल्लर बाजार की बात करें तो 20 रु में 5 से 6 किलो टमाटर बेच रहे हैं। टमाटर की रेट गिरने से सब्जियों में भी रेट की कमी देखी जा रही है। बंधी गोभी दो से तीन रुपए ,फूल गोभी 5 से 10 रु के बीच ,लौकी 3 रु सब्जी मंडी में बिक रहे हैं। वही चिल्लर की बात करें तो 10 रु प्रति किलो बंदी गोभी और 20रु फूल गोभी सहित भिंडी, भाटा, मूंनगा जैसे अन्य सब्जियों का रेट काफी नीचे गिर गया है। देखा गया है कि, पिछले साल 200 रु तक था जो कि, इस बार टमाटर का रेट 2 से 3 ₹ तक नीचे आ गया है।

 


लेखक के बारे में