Bemetara News: एग्जाम देने पहुंचे थे स्टूडेंट्स… यूनिवर्सिटी ने अचनाक रद्द की परीक्षा, सामने आई ये बड़ी वजह
Bemetara News:एग्जाम देने पहुंचे थे स्टूडेंट्स... यूनिवर्सिटी ने अचनाक रद्द की परीक्षा, सामने आई ये बड़ी वजह
Bemetara News
बेमेतरा।Bemetara News: बेमेतरा के पीजी कॉलेज के छात्र– छात्राओं को कॉलेज से मायूस होकर घर लौटना पड़ा। बताया जा रहा है कि छात्राओं को अपने परीक्षा की तैयारी कर आज होने वाले परीक्षा के लिए पीजी कॉलेज पहुंचे थे जहां पर आज सुबह बीएससी फस्टियर गणित के दूसरा भाग का परीक्षा होना था,जहां पर प्रश्न पत्र जो विषय का था वह नहीं था जिसके चलते मायूस हो कर घर लौटना पड़ा। बता दें कि कहीं न कहीं दुर्ग हेमचंद विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही से आज का प्रश्न पत्र गलत आ जाने के कारण छात्र-छात्राओं को मायूसी का सामना करना पड़ा।
छात्रों ने बताया कि आज हमारी एक पेपर हो जाती तो इसके बाद हमारी दूसरी पेपर की तैयारी होते रहती, लेकिन आज होने वाले गणित की दूसरी भाग के प्रश्न पत्र के बदले बीएससी फस्टियर के एलजेब्रा का केलकुलेशन सिलेबस था उसी से संबंधित प्रश्न पत्र दिया गया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद परीक्षा को रोका गया।
Bemetara News: इससे देखा जा सकता है कि कहीं न कहीं विश्वविद्यालय की बड़ी चूक है। वहीं परीक्षा केंद्राअध्यक्ष ने बताया कि जानकारी के बाद विश्वविद्यालय की दिशा निर्देश से आज होने वाले परीक्षा को रद्द किया गया है और दिशा निर्देश के बाद आज होने वाले परीक्षा जल्द ही होगा । कहीं ना कहीं बहुत बड़ी चूक या लापरवाही कहा जा सकता है जिसका खामियाजा छात्र-छात्राओं को उठाना पड़ा है।

Facebook



