Minister Dayaldas Baghel Action: गांव-गांव में पानी की किल्लत पर मंत्री का सख्त रुख, हर घर जल योजना में लापरवाही पर अफसरों को फटकार
गांव-गांव में पानी की किल्लत पर मंत्री का सख्त रुख...Minister Dayaldas Baghel Action: Minister takes strict stand on water shortage
Minister Dayaldas Baghel Action | Image Source | IBC24
- समाधान शिविर में मंत्री दयाल दास बघेल का एक्शन मोड,
- मंत्री दयाल दास बघेल ने अफसरों को लगाई फटकार,
- तीन दिन में समाधान के दिए निर्देश,
बेमेतरा: Minister Dayaldas Baghel Action: नवागढ़ विकासखंड के ग्राम अंधियारखोर में बुधवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री तथा नवागढ़ विधायक दयाल दास बघेल ने शामिल होकर आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए। यह शिविर सुशासन तिहार के तहत आयोजित किया गया था जिसमें ग्रामीणों की शिकायतों, मांगों एवं विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
Minister Dayaldas Baghel Action: शिविर के दौरान ग्राम जेवरा के सरपंच प्रमोद साहू ने विद्युत विभाग से संबंधित शिकायत की, जिसका समाधान अब तक नहीं हुआ था। इस पर मंत्री बघेल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए तीन दिन के भीतर समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि जनसमस्याओं की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं पीएचई विभाग द्वारा जल आपूर्ति समस्या पर दी गई जानकारी से मंत्री असंतुष्ट दिखे। उन्होंने वास्तविक स्थिति की जांच के लिए क्लस्टर के 18 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को तलब कर ग्रामीणों से प्रत्यक्ष रूप से जानकारी ली। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि पानी की समस्या वाले गांवों में टैंकर के माध्यम से जल आपूर्ति तत्काल शुरू की जाए।
Minister Dayaldas Baghel Action: इसके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर भी मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने को कहा। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में है और इसमें भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा। शिविर के अंत में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री दयाल दास बघेल ने छोटी बच्चियों को अन्नप्राशन संस्कार कराकर पोषण अभियान को समर्थन दिया।

Facebook



