Bhanupratappur: भानुप्रतापपुर हादसे की वजह से एक और बच्चे की हुई मौत, मरने वालो की संख्या बढ़कर हुई 8

Bhanupratappur: One more child died due to Bhanupratappur accident, death toll rises to 8 : 4 डाॅक्टरों की निगरानी में छात्र का चल रहा थाइलाज

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 07:33 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 07:41 PM IST

One more child died due to Bhanupratappur accident: भानुप्रतापपुर– छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर-कोरर के पास गुरुवार को ट्रक और ऑटो में आमने सामने की भिड़ंत से 7 बच्चों की मौत हो हुई थी। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल 8 साल के मासूम गौतम मंडावी ने भी आज दम तोड़ दिया। बता दें कि पीड़ित बच्चे का इलाज रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में चल रहा था, जहां पर आज पीड़ित बच्चे की मौत हो गई।

यह भी पढ़े : महाराष्ट्र : ठाणे शहर में बगीचे में पेड़ से लटका मिला शव

भानुप्रतापपुर हादसे में करीबन 9 लोगों घायल हुए थे

One more child died due to Bhanupratappur accident: गौतम मंडावी का शव परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा जाएगा। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस हादसे में करीबन 9 लोगों घायल हुए थे। जिसमे से 8 बच्चे थे और एक ऑटो चालक। ऑटो चालक का फ़िलहाल इलाज जारी है। बता दें कि हादसे की वजह से गौतम के सिर समेत शरीर के कई हिस्सों में फ्रेक्चर हुआ था। 4 डाॅक्टरों की निगरानी में छात्र गौतम मंडावी का इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान हरसंभव प्रयास करने के बाद भी उनकी जान नहीं बचा सके।

यह भी पढ़े : शिक्षा विभाग की नए सेटअप लागू करने की कवायद, अब इस तरीके से बच्चों को पढ़ाने का काम करेंगे शिक्षक

पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार

One more child died due to Bhanupratappur accident: आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर कांकेर से भानुप्रतापपुर मार्ग पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में 7 मासूम बच्चो की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि एक मासूम बच्चा ले आज इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं ताजा खबर में बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।