bhanupratappur
भानुप्रतापपुर। भानुप्रतापपुर में परिवहन संघ का चक्काजाम अपने दूसरे दिन आज भी जारी है। पिछले 36 घंटे से जारी चक्काजाम के दौरान भानुप्रतापपुर के मुख्य चौक में टेंट लगाया गया है। इसकी वजह से भानुप्रतापपुर से रायपुर सहित अन्य स्थानों पर आने-जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर वाहनों की 5 किलोमीटर तक लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
आज भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के खुलने की संभावना बहुत कम नजर आ रही है। बताया जाता है कि परिवहन संघ भानुप्रतापपुर अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। प्रशासन और परिवहन संघ की ओर से लगातार बैठकें हो रही हैं पर नतीजा अब तक निकल पाया है।