IBC24VandeBharat: प्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू, प्रशासनिक तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा

Political on MP-CG SIR : SIR यानी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण जिसकी मंगलवार से मध्यप्रदेश में शुरूआत हो गई... चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं... वोटर्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.

IBC24VandeBharat: प्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू, प्रशासनिक तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा
Modified Date: November 5, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: November 5, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार में पहले चरण का प्रचार थमा
  • मध्यप्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू
  • मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक

पटना: IBC24VandeBharat, बिहार में पहले चरण का प्रचार थमा तो इधर मध्यप्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू हो गया.. SIR की कवायद की प्रशासनिक तैयारियों के बीच कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किए.. बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया…

SIR यानी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण जिसकी मंगलवार से मध्यप्रदेश में शुरूआत हो गई… चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं… वोटर्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.. लेकिन मध्यप्रदेश में SIR की प्रक्रिया पर सियासत भी खूब हो रही है… कांग्रेस ने SIR की निगरानी के लिए सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में स्पेशल टीम बनाई है.. जो बूथ स्तर पर BLO के काम की निगरानी करेंगी..कांग्रेस ने आशंका जताई कि इसके जरिए वोटर्स की छटनी की जा रही है… जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया…

मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक

SIR को लेकर बीजेपी कितनी गंभीर है इसे इसी से समझा जा सकता है कि मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक हुई… जिसमें इसकी तकनीकी बारीकियों को समझा गया.. बीजेपी ने इसे वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर हटाने की सार्थक पहल बताया… तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कठपुतली कहा…

 ⁠

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी दूर है.. लेकिन SIR को लेकर तनातनी चरम पर है.. बिहार में SIR पर मचे बवाल के बीच बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस के SIR के विरोध की मुख्य वजह क्या है… क्या चुनाव आयोग पर भी अब उसे विश्वास नहीं रहा.. क्या वाकई SIR से कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा होगा..

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com