IBC24VandeBharat: प्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू, प्रशासनिक तैयारियों के बीच कांग्रेस ने बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ खोला मोर्चा
Political on MP-CG SIR : SIR यानी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण जिसकी मंगलवार से मध्यप्रदेश में शुरूआत हो गई... चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं... वोटर्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
- बिहार में पहले चरण का प्रचार थमा
- मध्यप्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू
- मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक
पटना: IBC24VandeBharat, बिहार में पहले चरण का प्रचार थमा तो इधर मध्यप्रदेश में SIR पर सियासी शोर शुरू हो गया.. SIR की कवायद की प्रशासनिक तैयारियों के बीच कांग्रेस ने इस पर सवाल खड़े किए.. बीजेपी और चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया…
SIR यानी वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण जिसकी मंगलवार से मध्यप्रदेश में शुरूआत हो गई… चुनाव आयोग के निर्देश पर BLO घर घर जाकर दस्तक दे रहे हैं… वोटर्स का वेरिफिकेशन किया जा रहा है.. लेकिन मध्यप्रदेश में SIR की प्रक्रिया पर सियासत भी खूब हो रही है… कांग्रेस ने SIR की निगरानी के लिए सज्जन सिंह वर्मा की अगुवाई में स्पेशल टीम बनाई है.. जो बूथ स्तर पर BLO के काम की निगरानी करेंगी..कांग्रेस ने आशंका जताई कि इसके जरिए वोटर्स की छटनी की जा रही है… जिस पर बीजेपी ने पलटवार किया…
मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक
SIR को लेकर बीजेपी कितनी गंभीर है इसे इसी से समझा जा सकता है कि मंगलवार को बीजेपी पदाधिकारियों की SIR पर बड़ी बैठक हुई… जिसमें इसकी तकनीकी बारीकियों को समझा गया.. बीजेपी ने इसे वोटर लिस्ट से फर्जी वोटर हटाने की सार्थक पहल बताया… तो कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कठपुतली कहा…
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अभी दूर है.. लेकिन SIR को लेकर तनातनी चरम पर है.. बिहार में SIR पर मचे बवाल के बीच बड़ा सवाल ये है कि कांग्रेस के SIR के विरोध की मुख्य वजह क्या है… क्या चुनाव आयोग पर भी अब उसे विश्वास नहीं रहा.. क्या वाकई SIR से कांग्रेस को नुकसान और बीजेपी को फायदा होगा..
इन्हे भी पढ़ें:
- Sex Racket: होटल में युवतियों के रंगरलिया मना रहे थे लड़के, तभी पड़ गई पुलिस की रेड, सरपंच समेत 6 लोग गिरफ्तार
- Bilaspur Train Accident News: बिलासपुर ट्रेन हादसे को लेकर रेल मंत्री ने ली जानकारी, मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए देने को किया ऐलान, घायलों के लिए भी 50 हजार रुपए की घोषणा
- Sexy Video: किचन में खड़े होकर देसी भाभी ने बनाया खुद का सेक्सी वीडियो, बदन की खूबसूरती देख आपके भी छूट जाएंगे पसीने

Facebook



