Bhilai News: सौंदर्यीकरण के चलते कल से 10 दिनों के लिए बंद किया गया नेहरु नगर अंडरब्रीज

Bhilai News: सौंदर्यीकरण के चलते कल से 10 दिनों के लिए बंद किया गया नेहरु नगर अंडरब्रीज Bhilai Nehru Nagar under bridge closed

  •  
  • Publish Date - July 4, 2023 / 07:49 PM IST,
    Updated On - July 4, 2023 / 07:50 PM IST

Bhilai Nehru Nagar under bridge closed

भिलाई: भिलाई के नेहरू नगर चौक के पास स्थित अंडरब्रीज कल से 10 दिनों के लिए बंद रहेगा। चौक पर किये जाने वाले सौंदर्यीकरण के चलते 5 जुलाई से अंडर ब्रिज से आवाजाही बंद रहेगी जिसके बाद टाउनशिप से नेहरूनगर जाने के लिए लोगो को ओवरब्रिज का उपयोग करना होगा।

Burhanpur News: प्राकृतिक आपदा से केले की फसल बर्बाद, किसानों ने अपर कलेक्टर से उचित मुआवजे की मांग की

इधर  10 दिनों में नेशनल हाइवे से गुजरने वाली बड़ी गाड़ियां भी सर्विस लाइन में चलेगी ताकि ओवरब्रीज के नीचे बचा हुआ फॉल सीलिंग का काम पूरा हो सके।  साथ ही चौक के पास बने शहीद स्मारक को भी पीछे शिफ्ट किया जाएगा, ताकि चौक और चौड़ा हो सके। इसके लिए निगम कमिश्नर रोहित व्यास, महापौर नीरज पाल और ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने निरीक्षण भी किया है, ताकि 10 दिनों तक चौक में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था बन सके।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक