Reported By: Komal Dhanesar
,भिलाई: Bhilai News, भिलाई पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया ने घर-घर हनुमान चालीसा के बाद अब घर-घर भगवा लहराने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने भिलाई के बैंकुठधाम में हुए कार्यक्रम के दौरान कहा कि राममंदिर में भगवा लहराने के बाद अब हर घर में भगवा नजर आना चाहिए। इसके साथ ही प्रवणी तोगड़िया ने कहा कि हर हिंदू को तीन बच्चे पैदा करने का संकल्प लेना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बढ़ रहा है और इसे रोकने के लिए घर—घर भगवा और घर-घर हनुमान चालीसा पढ़ना जरूरी है। उन्होंने कहा कि 40 साल पहले उन्होंने 8 करोड़ हिन्दू भाइयों के पास पहुंचकर मंदिर के लिए सवा-सवा रुपए मांगे,लेकिन अब वे रुपए मांगने नहीं आए है, बल्कि हिन्दूओं को जगाने आए हैं। हर हिन्दू को अच्छी शिक्षा, युवाओं को रोजगार, परिवार को स्वास्थ्य और किसानों को फसल का सही दाम दिलाना उनका लक्ष्य है।
Bhilai News, इस मौके पर उन्होंने हिन्दू हेल्पलाइन के बारे में भी बताया ताकि किसी भी हिन्दू को समय पर मदद मिल सकें। इस मौके पर उन्होंने बाबरी मस्जिद को तोड़ने से लेकर राममंदिर बनने तक के कई अनछुए पहलुओं को भी साझा किया।
मीडिया से मुखातिब होकर डॉ प्रवीण तोगड़िया ने एसआईआर को एक अच्छा कदम बताया लेकिन उन्होंने कहा कि यदि इस एसआईआर से 3 करोड़ बांग्लादेशी का नाम कटता है और हर वैध मतदाता का नाम जुड़ता है तभी यह सार्थक होगा।
साथ ही उन्होंने हिन्दुओं की कम होती जनसंख्या पर भी सवाल उठाते हुए हर परिवार में तीन बच्चों का संकल्प दोहराया और जनसंख्या निवारण अधिनियम सभी पर समान रूप से लागू करने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले कई समाजसेवियों का सम्मान भी किया।