महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आ रही बड़ी खबर, भूपेश कैबिनेट में हो रही चर्चा

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के बाद अब संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण को लेकर आ रही बड़ी खबर! CG Samvida Karmchari Niyamitikaran

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 02:51 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 02:51 PM IST

रायपुर: CG Samvida Karmchari Niyamitikaran कैबिनेट बैठक में सीएम भूपेश ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि की है। कैबिनेट बैठक में सीएम भूपेश ने महंगाई भत्ता पर मुहर लगाई है। जिसके बाद अब सरकारी कर्मचारियों को 38 प्रतिशत डीए का भुगतान किया जाएगा।

Read More: Copywriter की पोस्ट से बॉलीवुड के दमदार एक्टर तक ऐसा रहा रणवीर सिंह का सफर, जन्मदिन पर जानें एक्टर से जुड़ी दिलचस्प बातें 

CG Samvida Karmchari Niyamitikaran मिली जानकारी के अनुसार, आज भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में सीएम भूपेश बघेल और मंत्रियों के बीच कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा हुई, जिसके बाद प्रस्ताओं पर मुहर लगा दी गई है। इन प्रस्तावों में एक सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का भी था।

Read More: एक गलती से उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार, पिता को सुसाइड नोट लिखकर कहा – कर्ज चुका सकता हूं पर मेरी कुछ मजबूरी… 

बैठक में मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई है। इस बता की जानकारी खुद सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को पहले 33 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाता था, लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद अब उन्हें 38 प्रतिशत महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने के बाद अब सरकार पर 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा।

Read More: रेलवे के इस यूनियन के सभी सदस्य बनना चाहते हैं महिला, वजह जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन 

बता दें कि भूपेश कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सरकार अनियमित और संविदा कर्मचारियों के नियमितीकरण पर भी फैसला ले सकता है। खैर ये तो कयास हैं, लेकिन बैठक के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें