कांग्रेस पार्टी का बड़ा ऐलान, केंद्र में बनी सरकार तो महिला, युवा, किसानों को लेकर लांच होंगी तीन न्याय योजनाएं

deepak baij on three justice schemes: केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी न्याय योजना, किसान न्याय योजना और युवा न्याय योजना की शुरुआत कांग्रेस करेगी।

कांग्रेस पार्टी का बड़ा ऐलान, केंद्र में बनी सरकार तो महिला, युवा, किसानों को लेकर लांच होंगी तीन न्याय योजनाएं

congress on three justice schemes

Modified Date: March 15, 2024 / 04:34 pm IST
Published Date: March 15, 2024 4:34 pm IST

Deepak baij on three justice schemes: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष दीपक बैज ने आज प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस तीन न्याय योजनाओं को लागू करेगी। जोकि महिला, युवा और किसानों को लेकर होंगी। वहीं पेट्रोल डीजल पर दो रुपए की कटौती पर भी दीपक बैज ने मोदी सरकार को आडे हाथों लिया है। इसके साथ ही पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा को वाशिंग मशीन बताया है।

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने वोटरों को अपनी ओर रिझाने के लिए तीन नई योजनाओं का ऐलान किया है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी न्याय योजना, किसान न्याय योजना और युवा न्याय योजना की शुरुआत कांग्रेस करेगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस पार्टी की घोषणाओं को लेकर शुक्रवार को जगदलपुर स्थित राजीव भवन में पत्र वार्ता की।

read more: TS सिंहदेव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर BJP पर साधा निशाना- चंदे के नाम पर भाजपा ने वसूले हजारों करोड़ रुपए 

 ⁠

deepak baij on three justice schemes इस दौरान दीपक बैज ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा पिछले 10 साल में देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गई है। महंगाई और बेरोजगारी दर बढ़ गई है। दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना वाशिंग मशीन से की। दीपक बैज ने कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करता है भाजपा ज्चाइन करने पर उसके सारे पाप धुल जाते हैं। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवारों के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला कर माहौल बनाना चाह रही है ।

read more: Electoral Bonds Donors List: ED, IT का छापा पड़ने के बाद इन कंपनियों ने राजनीतिक दलों को दिया करोड़ों का चंदा? देखिए इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदने वाली कंपनी की कुंडली

पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक बैज ने पेट्रोल डीजल के दरों में 2 रुपए की कटौती केंद्र सरकार द्वारा किए जाने पर हमला किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार हर साल 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी पेट्रोल डीजल पर करती है और चुनाव से ठीक पहले 2 रुपए की कटौती कर वाह वाही लूटना चाहती है ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com